विनम्रता से जनता का जनादेश स्वीकार : PM नरेन्द्र मोदी

0
654

नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections Result) मेें मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच पेंच फंस गया है। यहां कांग्रेस और बीजेपी में से किसी को भी बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है ऐसे में बीएसपी और निर्दलियों की सरकार बनाने में अहम भूमिका होगी। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत हासिल हो गया है।

यहां बीजेपी 20 का आंकडा भी नहीं छू पाई और उसे पिछले चुनावों के मुकाबले 33 से ज्यादा सीटों का नुकसान हुआ है। राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है और उसे सरकार बनाने के लिए सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है। यहां बीजेपी 73 सीटों पर आगे चल रही है।

यहां बसपा और निर्दलियों के हाथ में सत्ता की चाभी होगी। यहां पर बीएसपी छह और अन्य 20 सीटों पर आगे चल रहे हैं। मिजोरम में कांग्रेस के दस साल के शासन का अंत हो गया है। यहां एमएनएफ 26 सीटों पर जीत के साथ बहुमत की सरकार बना ली है। उधर, तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस ने फिर से सरकार बनाई है।

कहां पर कितनी सीटें
मध्य प्रदेश -230
राजस्थान- 199
छत्तीसगढ़- 90
तेलंगाना- 119
मिजोरम- 40

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here