महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में सरकार का साथ देगी यूनिसेफ

0
1073

भारत चौहान नई दिल्ली, भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने यूनिसेफ के साथ मिलकर गुरुवार को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन (एमजीआईएससी) के आयोजन की घोषणा की। इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के मंत्री और नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान उन्हें भारत की प्रगति और दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ जल स्वच्छता (डब्ल्यूएएसएच) प्रथाओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

चार दिवसीय एमजीआईएससी का आयोजन 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2019 के बीच नई दिल्ली में होगा। इसका आयोजन स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) द्वारा किया जा रहा है। एसबीएम दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता कार्यक्रम है।

इस सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय (भारत सरकार) के सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कहा, ‘‘भारत ने वैश्विक स्वच्छता का लक्ष्य हासिल करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को की गई थी। इसका लक्ष्य भारत को 2 अक्टूबर, 2019 तक साफ-सुथरा और खुले में शौच से मुक्त बनाना है। ऐसा करते हुए देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वें जन्मदिवस पर श्रृद्धांजलि देना चाहता है।’’

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि डॉक्टर यासमीन अली हक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘साफ पेयजल, असरकारी स्वच्छता और साफ-सुथरा माहौल हर बच्चे और हर समुदाय के लिए जरूरी हैं। साफ-सुथरे देश में ही उन्नत और मजबूत समाज बनता है। एसबीएम एक बिल्कुल अलग प्रोग्राम है। यह विश्व का सबसे बड़ा सफाई अभियान है और इसमें करोड़ों लोगों की भूमिका है। स्वच्छ भारत ने दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के माध्यम से हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि हम हर लड़के और लड़की को साफ-सुथरा माहौल और साफ पेयजल कैसे प्रदान कर सकते हैं।’’

स्वच्छ भारत प्रोग्राम की शुरुआत के साथ ही भारत के ग्रामीण इलाकों में सफाई को लेकर काफी सुधार आया है। इससे भारत में सेनिटेशन कवरेज अक्टूबर 2014 के 39 फीसदी से बढ़कर अगस्त 2018 में 92 फीसदी हो गया है। खुले में शौच करने वालों की संख्या 2014 में 55 करोड़ थी लेकिन आज यह संख्या 15 करोड़ ही रह गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में 8.39 करोड़ शौचालय बनाए गए। इसका नतीजा है कि 19 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश, 447 जिलों और करीब 440,000 गांवों ने को खुद को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त घोषित कर दिया है।

भारत का लक्ष्य 2019 तक खुद को खुले में शौच से मुक्त करना है और वह इसकी तरफ तेजी से बढ़ रहा है। अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के क्रम में भारत वैश्विक स्तर पर 6 एसडीजी तक पहुंच गया है।

खुले में शौच का सिर्फ स्वास्थ्य पर अच्छा असर नहीं पड़ता। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक असर होता है। यूनिसेफ द्वारा 2017 में कराए गए एक शोध के मुताबिक अगर एक परिवार शौचालय का निर्माण करता है तो वह सालाना 50 हजार रुपये बचाता है। 12 राज्यों के 10 हजार घरों में किए गए शोघ के मुताबिक स्वच्छता पर खर्च किया गया एक रुपया परिवार का मेडिकल खर्चों पर 4.30 रुपये बचाने का मौका देता है।

स्वच्छता सिर्फ शौचालय बनाने का नाम नहीं है बल्कि यह लोगों की आदतों में भी बदलाव करता है। खुले में शौच से कालरा, पोलियो और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां आसानी से पनपतीं और बढ़ती हैं। इसका मतलब यह है कि खुले में शौच करने वाले परिवार का बच्चा आसानी से डायरिया की चपेट में आ सकता है। डायरिया कुपोषण का कारण बनता है। स्वच्छता की कमी के कारण ही भारत में हर साल बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की मौत हो जाती है। अधिकांश महिलाओं की मौत कुपोषण और स्वच्छता की कमी के कारण होती है।

यूनिसेफ के मुताबिक वैश्विक स्तर पर एसडीजी 6.2 हासिल करने की दिशा में स्वच्छा भारत मिशन एक अहम कारक हो सकता है। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसने डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त निगरानी कार्यक्रम-2017 अपडेट में विशेष मान्यता प्राप्त की है। एमजीआईएससी का लक्ष्य भाग लेने वाले देशों से स्वच्छता सफलता की कहानियां और सबक साझा करना है। भारत में महात्मा गांधी के 150वें जन्म वर्ष समारोहों के शुभारंभ के साथ एसबीएम कार्यान्वयन के अपने अंतिम वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

एमजीआईएससी में ब्राजील, इंडोनेशिया, नाइजीरिया और जापान समेत उच्च, मध्यम और निम्न आय वाले देशों के 50 से अधिक मंत्री और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण चुनौतियों, सफलताओं, विफलताओं को लेकर व्यावहारिक ज्ञान मिलेगा। इस दौरान ये सरकारी निर्णय निमार्ताओं के साथ अनुभव साझा कर सकेंगे। इससे दुनिया भर में 2030 तक एसडीजी लक्ष्य 6.2 प्राप्त करने के व्यापक प्रयास में तेजी आएगी और दुनिया भर में खुले में शौच की प्रथा को खत्म किया जा सकेगा।

इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी एक व्यापक स्वच्छता अभियान की जानकारी हासिल करने के बाद प्रेरित होकर घर लौटेंगे। सम्मेलन के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़े नवाचारों को लेकर एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here