जे पी नड्डा के नेतृत्व में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दिल्ली भाजपा ने निकाली मौन तिरंगा यात्रा

भाजपा नेताओं ने हाथ में तिरंगा लेकर विभाजन के वक्त अपनी जान गंवाने वाले वीर जवानों को याद किया

0
507

भारत चौहान नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदेश के जंतर-मंतर से कनॉट प्लेस तक मौन तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं श्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

मौन तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सभी गणमान्यों ने तिरंगा हाथ में लेकर उन सभी वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभाजन के वक्त अपनी जान गंवाई। इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने मौन तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन लोगों को भी याद किया जिन्होंने विभाजन के वक्त नफरत और हिंसा के खेल के कारण पलायन होने को मजबूर हुए और कईयों ने इसमें अपनी जानें भी गंवाई। 14 अगस्त 1947 वो दिन है जब भारत की सदियों पुरानी संस्कृति को चंद लोगों ने काग़ज़ पर लकीरें खींच कर बाँट दिया और इस त्रासदी ने देश की आत्मा को रक्तरंजित कर दिया। इस तरह की विभीषिकाओं को याद रखने और उससे सीख लेने के लिए पिछले साल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का ऐलान किया था और तब से इस दिवस को मनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here