तेईसवीं दिल्ली स्टेट इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन :दिल्ली के लगभग 300 स्कूली शूटर्स ने अपनी पिस्टल का दिखाया कमाल

0
1411

फरीद अली नई दिल्ली,दिल्ली की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही तेईसवीं दिल्ली स्टेट इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप का बीती शाम समापन हो गया। दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार पूरी दिल्ली के स्कूलों से तकरीबन तीन सौ स्कूली बच्चों ने शिरकत की।

केंद्रीय खेल मंत्रालय की आर्थिक सलाहकार और एडिशनल सेक्रेटरी किरन सोनी गुप्ता ने यहाँ पदक विजेताओं को सम्मानित किया, और इन उभरते निशानेबाज़ों को कामयाबी के गुर भी बताए, उन्होंने खेलों को महत्त्व पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि खेल हमें स्वस्थ रहने के साथ जीवन मे हार का सामना करना और ये भी सिखाते हैं कि हार के बाद जीत की तैयारी कैसे की जाए।

यहां मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल स्पर्धाओं के जूनियर और सब जूनियर कैटेगरी के मुकाबलों में दिल्ली की निशानेबाज़ी के कई भावी चैंपियनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ऋतंभरा दास, इशिता मलिक, नामया कपूर, महिमा सिंह, वैष्णवी सिंह और दिया महाजन ने लड़कियों की स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते, जबकि प्रत्युष अमन बारिक, अंगद कोहली, यशवंत कुमार, शिवानंद सागर, ध्रुव भाटिया और विश्वजीत कुमार ने लड़कों के मुकाबलों में गोल्ड मेडल जीते।

कामाक्षी कुमार, दीक्षा माथुर, तेजेश्वरी राणा, परीशा गुप्ता, श्रेया शर्मा, आरुणि शंकर, यश जग्गी, जसवीर सिंह, ईशान विकास जाधव, समरवीर सिंह, वर्चस्व गुप्ता, पुखराज चौहान ने रजत पदक जीता।

यश उप्रेती, कबीर सिंह दहिया, शहज़ाद अली, गर्वित सेहरावत, प्रयास कुमार दोधवाल, समर्थ शर्मा, सौरवी जंग, हीर शर्मा, धारिणी शर्मा, तनीषा दबोधा, आशा गौर, निषिता सेहरावत ने अपनी अपनी स्पर्द्धाओं में कांस्य पदक हासिल किया।

डीएसआरए के कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह के मुताबिक इंटर स्कूल शूटिंग के समापन के साथ ही देश की इस सबसे बड़ी डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप शुरू हो गई है, जिसमे एक हज़ार से ज़्यादा निशानेबाज़ अपना हुनर आजमाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here