व्यापार मेला दिल्ली में शुरू : सेहत की जांच के प्रति हर वर्ग के दर्शकों का क्रेज बढ़ा -कैंसर, शुगर,दंत विकृतियों समेत फुल बॉडी चेकअप कराने वालों में 55 फीसद उच्च रक्तचाप के दायरे में

0
487

भारत चौहान नई दिल्ली , व्यापार मेला दर्शकों के लिए खास आकषर्ण के केंद्र बना हुआ है। दरअसल इस बार केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने हाल संख्या 7 के बाहर बने तीन (हैंगर) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य चेतना अभियान के तहत तीन बनाए हैं। पहले हाल में सम्पुर्ण कैंसर स्क्रीनिंग जांच तो दूसरे में उच्चताप (सिसटोलिक, डायस्टोलिक), शुगर (रेंडम), बीएमआई, हीमोग्लोबिन, बॉडी मास इंडेक्स यानी बीएमआई की जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है जबकि तीसरे हाल में सम्पुण दंत विकृतियों की स्क्रीनिंग व सुझाव दिए जा रहे हैं। इस कार्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), लेडी हार्डिग मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध श्रीमती सुचेता कृपलानी हास्पिटल एवं वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के सफदरजंग अस्पताल के डाक्टर्स अपनी सेवाएं दे रहे हैं। खास यह है कि यह सभी चिकित्सीय सेवाएं मुफ्त में प्रदान की जा रही है।
आकषिर्त करने का अंदाज अलग ही:
इन तीनों शिविरों के मध्य हरी घासों वाला पार्क है। जहां पर माईक लेकर सेलेब्रेटी लोगों को इस केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी पहल का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसमें सेहत को सामान्य रखने वाले स्लोगन्स का प्रयोग किया जा रहा है। यही नहीं जांच कराने के लिए काउंसिलर्स मरीज को स्लोगन लिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अच्छा स्लोगन बोलने वाले को गिफ्ट भी प्रदान किया जा रहा है।
हर वर्ग के लोगों में जांच कराने में क्रेज:
हाल संख्या तीन के सीडीएमओ डा. रोहित भाटिया ने कहा कि 14 नवम्बर को मेले की शुरूआत हुई। पहले पांच दिन यानी 14 से 18 नवम्बर के दौरान बिजनेस क्लास के दर्शक ही व्यवसाय की दृष्टिकोण से मेला के अवलोकनार्थ आए। अब तक करीब 1245 लोगों स्वास्थ्य की जांच की जा चुकी है। चूंकि मंगलवार से आम दर्शकों के लिए अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रवेश दिया जाएगा इस संख्या कल से ही तेजी से इजाफा होने की संभावना है।
मोटोपे के शिकार ज्यादा:
स्क्रीनिंग सेवाओं को अंजाम दे रहे डा. नितिन ने कहा कि 55 फीसद 19 से 65 साल के लोगों की बीएमआई की जांच के विश्लेषण में पाया गया कि वे मोटापे के शिकार है, उनका रक्तचाप भी असामान्य पाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here