डायबिटीज इन ( डी० आई० डी०) डायलांग्स का तीसरा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में आयोजित किया गया

0
635

भारत चौहान नई दिल्ली,डायबिटीज इन ( डी० आई० डी०) डायलांग्स का तीसरा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उदघाटन प्रो० विनोद कुमार वरिष्ठ (ए० आई० ई०एम० एस ०)
एंडा क्रनोलंजिस्ट( एम्स ) एवं श्रीमती उपासना अरोड़ा चेयरमैन यशोदा ग्रुप्स ऑफ़हॉस्पिटल ने किया।
प्रो० विनोद कुमार ने युवा चिकित्सकों प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “ मधुमेह पर चर्चा” वर्तमान में अति आवश्यक है – क्यूँ
कि एक छत के नीचे मधुमेह पर नवीनतम तकनीक एवं इलाज के अनुभवों को शैक्षणिक स्तर पर व्यापक चर्चा किए जाने का
चिकित्सकों को अवसर प्रदान करती है। श्रीमती उपासना अरोड़ा ने आयोजक चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की तथा आशा
व्यक्त कि संगोष्ठी के समानांतर जनजागरुकता के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किए जाने की नितांत आवश्कता है।

डॉ० गिरीश त्यागी अध्यक्ष दिल्ली मेडिकल कांउसिल ने अपने अनुभवों को साँझा किया तथा चिकित्सकों को अपने इलाज के
दौरान नैतिकता एवं चिकित्सा दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी तथा उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा करते हुए उनके
प्रश्नों का उतर देकर संदेह का निवारण किया।
आयोजक अध्यक्ष डॉ० अजय कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी में भाग लेने वाले डाक्टर के लिए एक अलग
अनुभव था संगोष्टी में जानकारी के लिए अलग प्रयोग किए गए। अनुभवी चिकित्सक शोधकर्ताओं एवं पैन्लिस्ट और प्रतिभागी
चिकित्सकों में संवाद कर प्रतिभागियों की व्यावाहारिक समस्याओं एवं शंकाओं का निवारण किया गया।

आयोजन सचिव डॉ० अमित शर्मा ने बताया की संगोष्ठी में सामान्य चिकित्सकों चिकित्सा विज्ञान के स्नातकोतर छात्रों
अनेक अस्पतालों में कार्यरत विभिन्न हॉस्पिटल के जूनियर डाक्टर , वरिष्ठ शैक्षणिक प्राध्यापकों के मधुमेह के इलाज एवं शोध
कार्यों के परिणामों से लाभान्वित हुए ।

प्राचार्य डॉ० अमितेश अग्रवाल, यू० सी० एम०एस० दिल्ली विश्वविधालय दिलशाद गार्डन ने प्रकाश डालते हुए बताया कि
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विभाग अध्यक्षों डॉ० एस० वी० मधु०, डॉ० बी०
एम्० मक्कड़ , डॉ० अनुपम प्रकाश , डॉ० अनुज महेश्वरी, डॉ० अरविन्द जगदीश, डॉ० मीनल मोहित के अतिरिक्त डॉ० मनोज
चावला डॉ० साकेत कान्त ने भाग लिया और मधुमेह के नवीनतम तकनीक एवं मधुमेह में प्रभावी दवाइयों पर चर्चा कर
अनुभवों को साँझा किया ताकि बेहतर प्रबन्धन के साथ मधुमेह का इलाज रोगियों को उपलब्ध हो ।

डॉ० सौरभ श्रीवास्तव कार्यक्रम संयोजक प्रो० एवं विभाग अध्यक्ष जी० आई० एम्०एस० ग्रेटर नॉएडा ने जानकारी दी की
संगोष्ठी में 500 से अधिक चिकित्सकों प्रतिभागियों ने भाग लेकर सफल बनया तथा संगोष्ठी में विभिन्न विषयों तथा
मधुमेह से प्रभावित बिमारियों भोजन पोषण, युवाओं में मधुमेह व जीवन शैली जैसे पहलुओं पर चर्चा की गई।

डॉ ० अमित गुप्ता ने प्रकाश डाला कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष कार्यक्रमों को अधिक वैज्ञानिक आधार दिया गया ताकि
प्रतिनिधि चिकित्सकों को अपनी शंकाओं के निवारण व इलाज की नवीनतम तकनीक व दवाइयों की जानकारी प्राप्त हो सके।

इस आयोजन में “मधुमेह पर चर्चा” चिकित्सकों के लिए ऐसा मंच है जिसे दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के युवा चिकित्सक
डॉ० अमितेश अग्रवाल, डॉ० अशोक , डॉ० विवेक सुमन, डॉ०पीयूष जैन, डॉ० निशांत रायजादा, डॉ० शुभा लक्ष्मी, निशेष जैन
की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका के कारण प्रतिनिधि चिकित्सकों ने टीम प्रयासों को पहचान देते हुए उल्लेख किया अद्भुत संगम है
जहाँ एक छत के नीचे नवीनतम जानकारी चिकित्सकों तक प्राप्त होती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here