विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 26वीं बरसी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

0
602

ज्ञान प्रकाश अयोध्या, अयोध्या में विवादित ढांचा ध्वस्त होने की 26वीं बरसी छह: दिसम्बर पर वि हिन्दू परिषद (विहिप)ने शौर्य दिवस मनाने और मुस्लिम संगठनों ने यौमे गम दिवस मनाने की घोषणा की । इसके मद्देनजर पुलिस ने वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है।
विहिप यहां मुख्यालय कारसेवकपुरम् में छह दिसम्बर को शौर्य दिवस का आयोजन करती है वहीं इस बार धर्मसेना ने भी सरयू के किनारे राम की पैड़ी पर उपवास करने की घोषणा की है।

बाबरी विध्वंस के आरोपी एवं धर्मसेना के अध्यक्ष संतोष दूबे ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के मंदिर के निर्माण के लिये छह दिसम्बर को धर्मसेना सरयू के किनारे राम की पैड़ी पर पांच घंटे का उपवास करेगी।
वहीं दूसरी तरफ विहिप शौर्य दिवस और धर्मसेना उपवास दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, वहीं मुस्लिम संगठन अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर यौमे गम दिवस मनायेंगे। वे मस्जिदों में बाबरी मस्जिद के पुन: निर्माण के लिये दुआ करेंगे। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी ने मुसलमान भाईयों से कहा है कि अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर यौमे दुआ दिवस मनायेंगे और मस्जिदों में बाबरी मस्जिद के उसी स्थान पर पुन: निर्मित कराने के लिये दुआ करें।
वहीं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन गनी ने कहा है कि छह दिसम्बर को मुस्लिम लोग काला दिवस के रूप में मनायेगी और उसी दिन गांधी पार्क में धरना-प्रदर्शन करके दुबारा बाबरी मस्जिद बनाने का मांग करेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुए 26 वर्ष बीत जाने के बाद भी वादा निभाओ, बाबरी मस्जिद बनाओ का ऐलान निवर्तमान प्रधानमंी ने उस समय कहा था कि बाबरी मस्जिद का पुन: निर्माण होगा लेकिन अभी तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि छह दिसम्बर को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग मण्डलायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगा ,जिसमें कहा जायेगा कि देश के प्रधानमंी बाबरी मस्जिद का निर्माण करेंगे।
इंडियन यूनियन मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इस्माईल ने कहा कि उस दिन बाबरी मस्जिद की दुबारा तामील और मुल्क में अमन-शांति के लिये दुआएं मांगी जायेंगी। इस बीच जिला प्रशासन विवादित परिसर सहित फैजाबाद की सुरक्षा कड़ी करने की तैयारी में जुट गयी है। इस सिलसिले में प्रशासन ने जिलाधिकारी डा. अनिल कुमार पाठक के अध्यक्षता में कई बैठकें भी कीं।
इस बीच पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार सिसौदिया ने बताया कि छह दिसम्बर को असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here