देश में बढ रही संगीत पर्यटन की लोकप्रियता

0
754

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, पश्चिमी देशों में रॉकस्टारों के अपने प्रशंसक होते हैं और भारत में भी महंगे टिकट वाले आयोजनों के प्रति दिलचस्पी रखने वाले लोग हैं जो संगीत के प्रेम में देश के विभिन्न हिस्सों की यात्रा करते हैं। कार्यक्रम चाहे जस्टिन बीवर या ब्रायन एड्म्स जैसे मशहूर कलाकारों की हो या छोटे समूहों की, संगीत प्रेमी इसके लिए विमानों, ट्रेनों और यहां तक कि बसों के जरिए भी कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंच जाते हैं। ‘‘संगीत पर्यटन’’ यानी संगीत के लिए यात्रा का चलन जोर पकड़ रहा है और पिछले कुछ सालों से इसकी लोकप्रियता बढती जा रही है। यह ऐसे लोगों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहा है जो युवा हैं या जिनके पास खर्च करने लायक अतिरिक्त आय है। पांच शहरों में कनाडाई गायक ब्रायन एडम्स के संगीत कार्यक्रमों (कंसर्ट) की श्रृंखला नौ अक्टूबर को अहमदाबाद शुरू हुई। यह ताजा उदाहरण है जिसमें खासी संख्या में प्रशंसक टिकट खरीद कर सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे कम से कम एक कार्यक्रम में शामिल हो सकें। अमेरिकी वैिक यात्रा प्रौद्योगिकी कंपनी ‘‘एक्सपीडिया’’ के मनमीत अहलूवालिया ने कहा कि उनके कार्यक्रम अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरू और दिल्ली में हो रहे हैं। लोगों ने ’समर ऑफ 69’’ गायक के संगीत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एडवांस में टिकट बुक कर रहे हैं। अहलूवालिया ने बताया, ‘‘हमने दिल्ली के लिए 28 प्रतिशत अग्रिम बुकिंग देखी है, जबकि मुंबई और अन्य शहरों के लिए यह 20-25 फीसदी है।’ उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तारीख पास आने के साथ ही बुंिकग में भी वृद्धि होगी। हर साल अक्टूबर में जोधपुर में राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोक महोत्सव (आरआईएफएफ) का आयोजन होता है। इसमें लोक कलाकार और अन्य शामिल होते हैं। इस साल राजस्थान अंतरराष्ट्रीय लोक महोत्सव का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर के बीच होगा। जोधपुर आरआईएफएफ के निदेशक दिव्य भाटिया ने कहा कि उनके 40 प्रतिशत दर्शक देश के विभिन्न हिस्सों से आते हैं। उन्होंने कहा कि उनका त्यौहार सुबह से देर रात तक चलता है। इसमें विभिन्न प्रकार के संगीत का समावेश होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here