डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 1474, एक सप्ताह में 173 नए रोगी -मलेरिया के 661 और चिकनगुनिया के 190 हुए मरीज

0
542

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , दिल्ली सरकार के डेंगू के खिलाफ चलाए गए जागरु कता अभियान के खत्म होने के बाद बाद भी इससे पीड़ति मरीजों का आना थम नहीं रहा। सप्ताहभर में डेंगू के 173 नए मरीजों की पहचान हुई। इन्हें मिलाकर 1 जनवरी से लेकर अब तक दिल्ली में डेंगू के मरीजों की तादाद बढ़कर 1474 हो गई है। इसके अलावा मलेरिया के 661 और चिकनगुनिया के 190 मरीज हो गए हैं।
जलजनित बीमारियों के संबंध में दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की वीकली रिपोर्ट ने डेंगू के मामले नहीं थमने का खुलासा हुआ है। अब तक आए डेंगू के 1474 मरीजों में से सबसे ज्यादा नॉर्थ एमसीडी के 267, साउथ एमसीडी के 271, ईस्ट एमसीडी के 123, रेलवे/एयरपोर्ट अथॉरिटी के 82, दिल्ली कैंट के 52 और एनडीएमसी के 47 मामले हैं। इसके अलावा 672 के बारे में पता नहीं चल पाया।
मलेरिया के भी आए मामले:
डेंगू के अलावा मलेरिया के मरीजों की बात करें तो बीते सप्ताह 9 नए मरीजों की पहचान हुई। अब तक कुल 661 मलेरिया के मामले सामने आ गए हैं। वहीं चिकनगुनिया के बीते सप्ताह 39 नए मामले सामने आए। इसमें 6-6 नॉर्थ और ईस्ट एमसीडी, दो साउथ एमसीडी, 1-1 एनडीएमसी और रेलवे/एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैं। दिल्ली कैंट से एक भी मामला सामने नहीं आया। 23 मामले ऐसे सामने आए जिनकी पहचान नहीं हो पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here