स्लम बस्ती की दर्जनों महिलाओं में कैंसर के लक्षण, 18 में बच्चेदानी, स्तन कैंसर की पुष्टि

0
662

भारत चौहान नई दिल्ली , दिल्ली के स्लम इलाकों में रहने वाली महिलाओं में कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के लक्षण पाए गए हैं। दिल्ली छावनी एवं चाणक्य पुरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्तियों में की गई जांच में पाया गया कि जागरु कता एवं गरीबी के कारण कैंसर जैसा रोग गरीब महिलाओं बच्चों व युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। दिल्ली के स्लम इलाकों में स्वास्थ्य जागरु कता का कार्य करने वाली स्वयंसेवी संस्था पिंक एंड ब्लू फॉउंडेशन द्वारा दिल्ली कैंट और चाणक्य पुरी इलाके की संजय गांधी झुग्गी बस्ती में दो दिवसीय कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में करीब 300 महिलाओं की मेमोग्राफी जांच की गई। जिसमें से 18 महिलाओं में बच्चेदानी और स्तन कैंसर के स्पष्ट लक्षण पाए गए। संस्था की अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश बीजेपी की प्रवक्ता टीना शर्मा ने बताया कि उनका संगठन भाजपा के सहयोग से गरीब बस्तियों की महिलाओं के बीच कैंसर जैसी असाध्य बीमारी को लेकर जागरु कता और जांच का काम कर रहा है। कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिलने पर रोगियों का मार्गदशर्न एवं उपचार मुहैया कराने का कार्य भी किया जा रहा है। इस मौके पर पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल के प्रधान अतुल सिंघल ने बताया कि जो गरीब परिवार बेहद खर्चीले एलोपैथिक इलाज को वहन नहीं कर सकते, उन्हें आयुर्वेदिक दवाओं से कैंसर के इलाज की सलाह दी जाती है। श्री सिंघल के मुताबिक उनके अस्तपताल में आयुर्वेदिक दवाओं और पंचगव्य पर आधारित दवाओं के माध्यम से कैंसर रोगियों का कम खर्च में इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। कैंसर जांच शिविर में इलाके के पाषर्द कर्नल नरेन्द्र चौधरी, राकेश मिश्रा, नरेश वशिष्ठ और बीनू शौकिन ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here