सर्जरी रोगियों की याददाश्त को कर सकती है प्रभावित: अध्ययन

0
703

ज्ञान प्रकाश
वाशिंगटन एक अध्ययन से पता चला है कि सर्जरी के बाद मरीजों की याददाश्त कुछ प्रभावित हो सकती है।
यह अध्ययन जर्नल एनेस्थीसिया में प्रकाशित हुआ है।
इस अध्ययन में 312 ऐसे प्रतिभागी शामिल हुए जिनकी सर्जरी हुई थी जबकि 652 ऐसे प्रतिभागी थे जिनकी सर्जरी नहीं हुई थी। इन प्रतिभागियों की औसत आयु लगभग 50 थी।
शोधकर्ताओं ने बताया कि परीक्षणों के दौरान सर्जरी से याददाश्त में एक अंक की गिरावट देखने को मिली जबकि अधिकतम अंक 30 थे।
शोधकर्ताओं ने बताया कि 670 प्रतिभागियों में से 77 में याददाश्त असामान्य हो गई थी। जिन लोगों की सर्जरी हुई है उनमें से 18 प्रतिशत लोगों की याददाश्त सामान्य थी जबकि बिना सर्जरी वाले लोगों में सामान्य याददाश्त वाले 10 प्रतिशत लोग थे।
अमेरिका में विसकोंसिन-मेडिसन विविद्यालय के र्किक होगन ने कहा,ैहम जिन संज्ञानात्मक परिवर्तनों की रिपोर्ट करते हैं, वे आंतरिक मानकों को देखते हुए सांख्यिकीय रूप से अधिक महत्वपूर्ण हैं।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here