दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने मनाया रोटी डे,30 किलोमीटर लम्बी यात्रा कर गरीबो को बांटा भोजन

0
434

भारत चौहान नई दिल्ली, देश में कोई भी भूखा ना सोये इसी नेक काम को लेकर आज दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले और विशालक्षी फाउंडेशन से जुड़े छात्रों ने लगभग 30 किलोमीटर पैदल चलकर एक विशाल रैली निकाली और इस यात्रा के दौरान इन्हें जंहा भी भूखे लोग या गरीब मिले उन्हें इन बच्चों में रोटियां,बिस्किट, केले और खाने की दूसरी चीजे भेंट की।इन बच्चों ने आज रोटी डे मनाकर एक संदेश देने की कोशिश की है कि गरीबो को भी भोजन मिलना चाहिए।हर किसी को पाने का उसका भी हक़ है।ये विशाल रैली सुबह 7 बजे साउथ केम्पस से स्टार्ट होकर GTB नगर मेट्रो स्टेशन पर खत्म हुई।करीब 30 किलोमीटर तक पैदल चलकर बड़ी संख्या में बच्चों ने जरूरत मंदो को खाना बंटा।इन बच्चों ने कहा कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि 30 किलोमीटर के अंदर आज कोई भूखा नही रहेगा।इन छात्रों ने आज ये कार्यकर्म सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि 16 बड़े शहरो में एकसाथ आयोजित किया.जिसमे हजारो छात्र छात्रों ने भाग लिया और गरीबो को खाना बांटा.मजे की बात ये है की इन्हे इसका आइडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यकर्म से आया तो इन्होने एक कैम्पेन के जरिये देशभर के छात्रों से आगे आकर इससे जुड़ने की अपील की और आज ये कार्यकर्म किया.कहते है सबसे बड़ा पुण्य भूखे को खाना देना है आज छात्रों इस कहावत को हकीकत में तब्दील कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here