कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अति आवश्यकः जनता इंटर कालेज प्रबंधक

छात्र-छात्राओं में 1200 मास्क वितरित, कोरोना से बचाव की दी जानकारी

0
967

भारत चौहान, मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर छात्र-छात्राओं में 1200 मास्क वितरित किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी भी दी गई।
विद्यालय के प्रबंधक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एन 95 मास्क वितरित करते हुए कहा कि को रोना एक वैश्विक महामारी है। इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का प्रयोग और हाथ धोना काफी महत्वपूर्ण है। इस नियम का पालन कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। यह मास्क श्रीराधे मां चैरिटेबल सोसायटी रोहिनी, नई दिल्ली ने भेजा है। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें, जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। समारोह को विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद लाल सिंह मनोज कुमार यादव ने भी संबोधित किया इस अवसर पर सुभाष चंद राकेश कुमार मिश्र लक्ष्मीकांत दिलीप पांडे पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here