एम्स में हुई शूटर दादी के पैर की सर्जरी

बंदरों के अटैक की वजह से गिर कई थी -टूट गई थी दांए पैर की हड्डी

0
600

नई दिल्ली , देशभर में शूटर दीदी के नाम से विख्यात चंदरो तोमर की यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पैरो की सर्जरी की गई। सर्जरी दरअसल, बुधवार को देर सायं संपन्न की गई जिसकी इनपुट मेडिकल रिपोर्ट डाक्टरों ने आज साझा किया। सर्जरी के बाद कुछ दिन तक दादी को एम्स में ही रखा जाएगा।
एम्स के ऑर्थो-जिरियाट्रिक के डॉक्टरों के मुताबिक दादी को मंगलवार को एम्स में भर्ती करवाया गया था और अगले ही दिन सर्जरी कर दी गई। इस बारे में एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रफेसर डा. विजय गुर्जर के अनुसार दादी पर कुछ बंदरों ने हमला कर दिया था। उनसे बचाव करते हुए दादी गिर गई और उनके दांए पैर की हड्डी टूट गई जिसके बाद उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया। जिरियाट्रिक और ऑर्थो डिपार्टमेंट के डॉक्टरों ने मिलकर चेक किया और सर्जरी करने के लिए राजी हुए। अस्थि शल्यक्रिया विभाग के अध्यक्ष डा. राजेश मल्होत्रा और डा. विक्रांत मन्हास की टीम ने उनकी सर्जरी की है और अब वह ठीक हैं। डाक्टर के मुताबिक उनकी सर्जरी करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उनकी उम्र करीब 87 वर्ष है और इस उम्र में अक्सर डाक्टर सर्जरी करने से मना कर देते हैं लेकिन एम्स में इन बुजुगरे के लिए अलग से बेड हैं। पहले पूरी स्थिति देखकर ही इतनी अधिक उम्र में सर्जरी की जाती है। डा. विजय का कहना है कि पहले भी दादी का इलाज एम्स में ही चल रहा है। उनक फेफड़े में कुछ परेशानी थी जिसका इलाज वह बीते कुछ समय से एम्स में ही करवा रही हैं।
दादी पर बन रही है बायोपिक:
बता दें कि दादी चंदरो तोमर और प्रकाशी तोमर की बायोपिक भी बन रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इनका किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इतना ही नहीं दादी चंदरो तोमर ट्विट्र पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह रोजाना कुछ न कुछ अपडेट करती रहती हैं और अपने चाहने वालों को हर सवाल का जवाब भी देती हैं। अब वह एम्स में एडमिट हैं, इसकी जानकारी भी उन्होंने तुरंत ट्विट करके दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here