न्यूयार्क में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी इंडिया डे परेड में शिबानी कश्यप तथा रोज़ी अहलुवालिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

0
845

भारत चौहान नई दिल्ली , बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप तथा बॉलीवुड डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया
ने न्यूयार्क में आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी इंडिया डे परेड के लिए इम्पीरियल स्पाइस, कनॉट
प्लेस नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी की। कॉन्फ्रेंस में शिबानी कश्यप ने देश के
सम्मान में वंदे मातरम गाया उसके बाद डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया ने देश के प्रति सम्मान प्रदर्शित
करते हुए अपने खादी कलेक्शन का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में दिल्ली के जाने माने समाजसेवी
सम्मिलित हुए जिनमें निशि सिंह, अंजना कुठियाला, सरफ़राज़ हुसेन, रुचिका कृष्णानी, रजनी कालरा,
गोपिका कालरा शामिल हैं।
बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप एवं बॉलीवुड डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया ने न्यूयार्क में आयोजित होने
वाली विश्व की सबसे बड़ी इंडिया डे परेड में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 38वां इंडिया डे परेड 72वां
स्वतंत्रता दिवस मना रहा है जिसका आयोजन 19 अगस्त को किया जाएगा। भारत के बाहर भारत के
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी परेड में विभिन्न समुदायों तथा विविध
रूप रंग के लोग सम्मिलित होते हैं जिसका आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस ;थ्प्।द्ध,
न्यूयार्क के अध्यक्ष श्री स्रुजल पारिख द्वारा किया जाएगा।
38वें इंडिया डे परेड के अवसर पर विविध भारतीय-अमेरिकी संगठन अपनी मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन
करेंगे, मार्चिंग बैंड, पुलिस के दल शामिल होंगे तथा युवा भारतीय-अमेरिकी बच्चों द्वारा विविध प्रकार के
सांस्कत्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस भव्य आयोजन पर बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप लाइव
कार्यक्रम पेश करेंगी तथा डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया इस परेड के लिए आधिकारिक रूप से खादी का
कलेक्शन पेश करेंगी। कुछ इन प्रतिष्ठित भारतीयों के अतिरिक्त अभिनेता कमल हासन, अनुपम खेर,
अभिनेत्री श्रुति हासन, गायक कैलाश खेर, सर विवन रिचर्ड्स भी न्यूयार्क में परेड में शामिल होंगे।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शिबानी कश्यप ने कहा, ‘72वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य
में आयोजित होने वाले इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है।
देश के कोने-कोने से यहां पधारे लाखों भारतीय लोगों के समक्ष लाइव कार्यक्रम करना अत्यंत सम्मान की
बात है।’
इस अवसर पर रोज़ी अहलुवालिया ने कहा, ‘भारत में प्राकृतिक रेशों से निर्मित तथा हाथ से बुना जाने
वाला वह कपड़ा जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक माना जाता है का 72वें स्वतंत्रता दिवस के
अवसर पर आयोजित इस वैश्विक मंच पर प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए अविस्मरणीय क्षण है। यह

भारतीयों व अमरीकियों की अगली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति तथा विरासत के निकट लाने का बेहतरीन
प्रयास है।’


बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप के बारे में : शिबानी कश्यप एक बेहतरीन गायिका, कम्पोज़र, सामाजिक
कार्यकर्ता हैं जिन्हें अभी हाल में ही प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा उन्हें राजीव गांधी ग्लोबल एक्सलेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें, हो
गई है मोहब्बत, सजना आ भी जा, ज़िंदा हूं मैं, …… और हालिया रिचा चड्ढा पर फिल्माए जाने वाले गाने
वान्ना बी फ्री जैसे कर्णप्रिय गानों के लिए जाना जाता है। शिबानी कश्यप एक लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर
तथा पॉप सिंगर कम्पोज़र हैं जो लाइव कार्यक्रम भी करती हैं। वे यामहा गिटार्स की ब्रैंड एम्बैसडर भी हैं
व अंतर्राष्ट्रीय ब्रैंड का विज्ञापन करने वाली एकमात्र भारतीय महिला गिटार वादक हैं।
वे बॉलीवुड के गानों ‘हो गई है मोहब्बत, सजना आ भी जा, ज़िंदा हूं मैं, क्या नज़ाक़त है के साथ-साथ
सामाजिक संदेश देने वाले गीतों, जैसे कि अल्विदा (26/11 के पीड़ितां को श्रृद्धांजलि), डोन्ट ड्रिंक एंड
ड्राइव (शराब पीकर ड्राइविंग करने के विरुद्ध एक सामाजिक संदेश), आइ एम ए वूमैन एम एक गर्ल (एक
महिला को समर्पित ऑफिसियल फेमिना मिस इंडिया एंथेम) के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती हैं।
शिबानी कश्यप ने विश्व भर में लाइव सिंगिंग के अनेक शो किए हैं तथा भारत के कुछ सर्वाधिक
प्रतिष्ठित ब्रैंड्स व फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया है।
डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया के बारे में : डिज़ाइनर रोज़ी अहलुवालिया फैशन इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित
नाम है। उनके कलेक्शंस भारतीय संवेदनशीलता व शिल्प के साथ-साथ पश्चिमी रूपरेखा का अद्भुत
संगम होते हैं। वे मूल भारतीय कपड़े, खादी को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहित करती हैं। रोज़ी अहलुवालिया
ने भारतीय सिनेमा की पोषाकों को नये रूप रंग में ढाला तथा समय के साथ तालमेल भी बनाए रखने के
लिए काम किया है जिसके कारण उनका आज तक अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतना जारी है। उनका
लेबल स्टाइलिंग के मामले में बहुतों की पसंद है। रोज़ी अहलुवालिया की रचनात्मकता डिज़ाइनिंग,
स्टाइलिंग का लोहा बॉलीवुड भी मानता है। उनके ब्राइडल कस्ट्यूम भी बहुत पसंद किए जाते हैं। रोज़ी ने
अपने कलेक्शंस का प्रदर्शन न्यूयार्क, होस्टन, लॉस वेगास, लॉस एंजलस, दुबई, मलेशिया, सिंगापुर इत्यादि में
भी किया है। उनकी प्रोफाइल का सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि उन्होंने अपना कलेक्शन केन्स फैशन शो
में किया है और भारत का प्रतिनिधित्व अतर्राष्ट्रीय मंच पर किया है। वे अनेक परियोजनाओं के लिए
आधिकारिक डिज़ाइनर रही हैं। अपने विशाल कार्य के कारण वे आज सैवी मैग्जीन का हिस्सा हैं जो कि
भारत की अग्रणी फीमेल मैग्जीन है। उन्होंने मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स के लिए कपड़ों की
डिज़ाइनिंग की थी तथा वर्तमान में उन्होंने फिल्म वन नाइट स्टैंड में सन्नी लियोन, कोलगेट विज्ञापन,
तथा अनेक बॉलीवुड सेलीब्रिटीज़़ के लिए डिज़ाइनिंग कर रही हैं जिनमें गौहर खान, ऊर्वशी रौतेला, सोफी

चौधरी, लोपमुद्रा राउत, एव्लिन शर्मा, मनारा चोपड़ा, मन्जोत सिंह, मोहित मदान, अरबाज़ खान, अमीशा पटेल,
शिबानी कश्यप के साथ-साथ अनेक लोग शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here