सरदार कँवलजीत सिंह अलग दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य चुने जाने पर सरना बंधुओ ने दी बधाई

0
1030

भारत चौहान नई दिल्ली, शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (SADD) के सेकेट्री जनरल सरदार हरविंदर सिंह सरना ने नवनियुक्त अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार कंवलजीत सिंह को उनके चयन पर बधाई दी। इस दौरान पूरे प्रतिनिधि मण्डल ने सरदार कंवलजीत का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दरम्यान सरदार सरना ने बताया कि “कंवलजीत के परिवार का सिख पंथ की सेवा का पूरा इतिहास रहा है। गुजराखान, रावलपिंडी से भारत आकर बसे परिवार ने काफी मेहनत और ईमानदारी से अपने को स्थापित किया”।
सरदार हरविंदर सिंह सरना जो की दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भी रह चुके है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय मे सरदार कंवलजीत सिंह पूरे ईमानदारी से दिल्ली में सिखों की भलाई के लिए काम करेंगे।
SADD सेकेट्री जनरल ने अस्वाशन दिया की उनकी पार्टी दिल्ली में अल्पसंख्यक मुद्दों से जुड़े हर स्कीम को घर -घर तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
उन्होंने बताया कि” सिखो की भलाई के लिए चलाए जा रहे पॉलिसी वो चाहे स्वास्थ्य से जुड़े हो, मुफ्त शिक्षा हो या रोजगार से जुड़ा हो उसको और मजबूत से संगत तक पहुँचाया जाए। इसके लिए हमारे पूरे पार्टी के सदस्य दिन-रात मेहनत करने को तैयार है और किसी भी तरह की सहयोग के उपलब्ध है”।

इस दौरान SADD यूथ प्रधान सरदार रमनदीप सिंह सोनू ने भी सरदार कंवलजीत के चयन पर प्रसन्नता जाहिर की।
नवनियुक्त सदस्य सरदार कंवलजीत जी ने भी सरदार सरना सहित पूरे प्रतिनिधि मण्डल का धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि ” सरना जी की सिख कौम के लिए की जा रही निःस्वार्थ सेवा एक मिसाल है। ”
अलग ने सिख अल्पसंख्यक के लिए हर मुद्दे को मजबूती से उठाने औए भरपूर सहयोग का अस्वाशन दिया।
इस दौरान सम्मान समारोह में पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य जैसे सरदार तजेंद्र सिंह गोपा, सरदार परमजीत सिंह खुराना, सरदार मंजीत सिंह सरना, सरदार इकबाल सिंह, सरदार अमरीक सिंह विकासपुरी ,सरदार इंदरपाल सिंह, सरदार हरविंदर सिंह बॉबी, सरदार इंद्रजीत सिंह संतगढ़, सरदार रणबीर सिंह, सरदार कुलदीप सिंह मिंटू और सरदार भुपिंदर सिंह PRO सहित कई अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here