संत निरंकारी मिशन: दिल्ली के 20 अस्पतालों में सफाई तथा वृक्षारोपण अभियान

0
784

भारत चौहान नई दिल्ली, संत निरंकारी मिशन के पूर्व आध्यात्मिक मार्गदर्शक बाबा हरदेव सिंह महाराज के 65वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को मिशन ने संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सफाई व वृक्षारोपण अभियान चलाया। जिसका थीम था प्रदूषण बाहर हो या अंदर, दोनों हानिकारक हैं। इनमें खास यह रहा कि दिल्ली के 20 सरकारी अस्पतालों में सफाई, वृक्षारोपण किया गया।
मुख्य फोकस सरकारी अस्पताल:
इस अभियान में तीन लाख पचास हजार से अधिक चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों, निरंकारी सेवादल के भाई-बहनों तथा मिशन के अन्य श्रद्धालु-भक्तों ने भाग लिया। इस अभियान के अतर्गत फाउंडेशन ने देशभर के 925 सरकारी अस्पतालों में सफाई अभियान चलाया। इन अस्पतालों के बाहर तथा परिसर के अंदर स्थित पार्को व अन्य सार्वजनिक स्थलों में पौधारोपण का कार्यक्रम भी चलाया। पिछले वर्ष मिशन ने देशभर के 664 सरकारी अस्पतालों में यह अभियान चलाया था।
प्रत्येक केंद्र पर आज इस कार्यक्रम के लिए फाउंडेशन के सदस्य, सेवादल तथा मिशन के अन्य श्रद्धालु-भक्त प्रात: 8:00 बजे से पूर्व अपने निर्धारित स्थानों पर एकत्रित होने शुरु हो गये और सुमिरन तथा प्रार्थना के पश्चात् यह अभियान आरम्भ हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला। इस अभियान के अंतर्गत दिल्ली तथा ग्रेटर दिल्ली के 20 बड़े अस्पतालों में सफाई व वृक्षारोपाण अभियान चलाया। इन अस्पतालों में डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर अस्पताल, जगप्रवेश चंद्रा अस्पताल, लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल, लेडी हार्डिंग, डॉ. हेडगेवार आरोग्य संस्थान, नेशनल टयूबरक्लोसिस संस्थान, गुरु तेग बहादुर अस्पताल शाहदरा, संजय गॉधी अस्पताल मंगोलपुरी और दीप चंद बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल बहादुरगढ़, सोहना गुड़गॉव, बी. के अस्पताल फरीदाबाद, तथा जिला अस्पताल, गजियाबाद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here