संत दर्शन सिंह महाराज के 30वें बरसी भंडारा, रक्तदान, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण

0
1676

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह महाराज के 30वें बरसी भंडारे के उपलक्ष्य में राजधानी में स्थित कृपाल बाग, संत कृपाल सिंह मार्ग में हजारों की संख्या में भाई-बहन उन्हें अपनी भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए।
इस अवसर पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। गर्मी की इस तपती धूप में मिषन के सेवादारों ने संत दषर्न सिंह महाराज की प्यार भरी याद में दिल्ली में 125 तथा भारत के कई अन्य शहरों में भी प्रमुख स्थानों पर मीठे पानी की छबीलें लोगों की सेवा में लगाई गई। सावन कृपाल रूहानी मिश की ओर से कृपाल बाग में 54वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 137 भाई-बहनों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। एक अन्य कार्यक्रम में मिशन ने सफदरजंग अस्पताल के शारीरिक रूप से विकलांग मरीजों को व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, बैसाखियां आदि उपकरण भेंट किए। गरीब व बेसहारा भाई-बहनों व बच्चों को वस्त्र, किताबें, पाठ्य-सामग्री, तथा अन्य वस्तुओं जैसे कि जूते, खिलौने आदि का वितरण किया गया। शांति अवेदना सदन, राज नगर में कैंसर पीड़ित रोगियों को भी मिशन की ओर से दवाईयां, फल व अन्य उपयोगी वस्तुओं का मुफ्त वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए माता रीटा ने अपने मधुर कंठ से गुरु अर्जन देव महाराज के एक शबद दर्शन मांगू दे प्यारे, तुम्हरी सेवा कौन न तारे का गायन प्रस्तुत किया। मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह महाराज ने अपने संदेश में संत दर्शन सिंह महाराज के प्रेम, करुणा, व सबकी सेवा जैसे सद्गुणों से भरपूर जीवन पर प्रकाष डाला। उन्होंने अपना पूरा जीवन सभी की सेवा व सहायता के लिए समर्पित कर दिया था। वे चाहते थे कि हम सब अच्छे और सच्चे इंसान बनें ताकि हम अपने जीवन के परम उद्देष्य को प्राप्त कर सकें जो कि स्वयं को जानना और प्रभु को पाना हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here