कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, उठाए गए कदमों और तैयारियों की समीक्षा,चौबीस घंटे में 23 नये मामले

रविवार को इटली के मिलान से 218 और ईरान से 236 लोग सकुशल दिल्ली लाए गए अनावश्यक यात्रा और भीड़भाड़ वाले समारोहों में शामिल होने से बचने की सलाह

0
726

भारत चौहान/ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हषर्वर्धन ने रविवार को कोविड-19 की वर्तमान स्थिति, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों और रोकथाम, कंटेनमेंट और प्रबंधन की समीक्षा की। पिछली ताजा स्थिति के बाद अब तक 23 नये मामले सामने आए है, इनमें से 17 महाराष्ट्र, दो तेलंगाना, एक राजस्थान और तीन केरल से हैं।
डा. हषर्वर्धन को कोविड-19 की उभरती राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति और इसके रोकथाम कंटेनमेंट और प्रबंधन के लिए केन्द्र सरकार और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया गया। उन्होंने क्वारेन्टीन सुविधाओं, आइसोलेशन वार्ड, निजी बचाव उपकरण पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट, मास्क, टेस्टिंग किट आदि की पर्याप्तता की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को अस्पतालों में शारीरिक स्वच्छता और सफाई बनाए रखने तथा कोविड-19 के कंटेनमेंट और प्रबंधन के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी। डॉ. हर्ष वर्धन ने सामाजिक स्तर पर दूरी बनाए रखने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। अनावश्यक यात्रा और भीड़भाड़ वाले समारोहों में शामिल होने से बचने के लिए किए गए उपायों का भी जायजा लिया।
हेल्पलाइन:
डॉ. हर्ष वर्धन ने 24 घंटे कार्यरत नियंतण्रकक्ष हेल्पलाइन 011-23978046 की क्षमता बढ़ाने और अधिक लाइनें तथा और अधिक कर्मिंयों को तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि इस नियंतण्रकक्ष से कोविड-19 के बारे में जनता के सभी प्रश्नों का समुचित उत्तर और जानकारी दी जा सके।
इटली के मिलान से 218 और ईरान से 236 लोग सकुशल दिल्ली लाए गए:
इसके अलावा अन्य देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के प्रयासों के अंतर्गत आज सुबह एयर इंडिया की एक फ्लाइट इटली के मिलान से 218 लोगों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। इन लोगों को प्रोटोकॉल के अनुसार आईटीबीपी छावला शिविर में क्वारेन्टीन के लिए रखा गया है। इसके अलावा ईरान से भी आज निकाल कर लाए गए तीसरे दल के 236 लोग भारत पहुंचे, उन्हें जैसलमेर में सेना के एक केन्द्र में क्वारेन्टीन में रखा गया है। ईरान से रवाना होने से पहले उनकी वहां जांच की गई। बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों में अभी रोग का कोई लक्षण नहीं है। कोविड-19 से प्रभावित देशों से आए कुल 265 यात्रियों को तिरु वनंतपुरम, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलुरू और हैदराबाद में क्वारेन्टीन में रखा गया है। जिन दो रोगियों की मृत्यु हुई है, उनमें पहले से कुछ बीमारियां थीं। इन मामलों के संपर्कों की पहचान के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक चार हजार से अधिक संपकरे का पता चला, जिन पर निगरानी रखी जा रही है। बुडलाना के एक रोगी जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और जिसका नमूना लिया गया था, उसकी कल मृत्यु हो गई और वह कोविड-19 की जांच में निगेटिव पाया गया था।
बैठक में:
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव, विशेष सचिव स्वास्थ्य श्री अरूण सिंघल और श्री संजीवा कुमार, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सदस्य सचिव श्री जी.वी.वी. शर्मा, निदेशक एम्स डॉ. रणदीप गुलेरिया, राम मनोहर लोहिया अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. मीनाक्षी भारद्वाज, एनसीडीसी के निदेशक डॉ. सुजीत सिंह, आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. रमण गंगाखेडकर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here