श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली में नौ दिन तक भव्य रामलीला का आयोजन किया गया

0
943

भारत चौहान नई दिल्ली, देश भर शुक्रवार को असत्य पर सत्य की जीत का पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली में नौ दिन तक भव्य रामलीला का आयोजन किया गया. विजय दशमी के मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और पूर्व आईएएस अधिकारी और भारतीय विद्या पीठ के सीईओ अशोक प्रधान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. रावण दहन के दौरान खूब आतिशबाजी हुई जिसकी गूंज आसपास के इलाकों तक सुनाई पड़ी. वहीं इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि विजय दशमी का यह पावन पर्व हमें असत्य पर सत्य का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि भगवान राम का जीवन हम त्याग और प्यार का संदेश देता है. वहीं श्री धार्मिक रामलीला दक्षिणी दिल्ली चिराग दिल्ली के मुख्य संरक्षक राकेश गुलिया ने कहा कि हमें दूसरों की बुराई देखने से पहले अपने खुद के अंदर मौजूद अवगुणों को खत्म करना होगा. उन्होंने कहा कि राम के जीवन से हमें यहीं संदेश मिलता है. साथ ही कहा कि पूरे रामलीला के दौरान लोगों को विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूक किया गया जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नो प्लास्टिक आदि. गुलिया ने कहा कि इसके अलावा रामलीला के दौरान स्कूल के छोटे बच्चों ने स्वच्छता को लेकर डांस भी प्रस्तुत किया. आनंद जैन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सूदन गुप्ता, महासचिव सुशील प्रकाश गुप्ता, सचिव कपिल शर्मा रामभक्त आदि रावण दहन के दौरान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here