दिल्ली में रेलवे के लेखा वाणिज्य सिग्नल एन्ड टेली कम्युनिएशन कार्मिक कर्मचारियों का भीख मांगकर अनोखा प्रदर्शन

0
658

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली में रेलवे में कर्मचारियों (लेखा वाणिज्य सिग्नल एन्ड टेली कम्युनिएशन कार्मिक कर्मचारियों)का अपनी मांगो को लेकर एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला.दिल्ली के शंकर मार्किट में आज रेलवे के कर्मचारियों ने कनाट प्लेस के पास पुरानी शंकर मार्किट में भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया.इन कर्मचारियों ने आज काफी संख्या में इकठ्ठा होकर हाथो में बेनर पोस्टर लेकर मार्किट में भीख मांगी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाओ ने भी भाग लिया और हर दुकान से एक रुपया भीख माँगा .इस मौके पर जानकारी देते हुए इंद्रजीत सिंह (मंडल मंत्री उत्तर रेलवे कर्मचारी संघ )ने बताया की अपनी मानगो को लेकर पिछले कई सालो से संघर्ष कर रहे है लेकिन रेल मंत्रालय इनकी मांग सुनता ही नहीं है और रेलवे को अपनी आवाज सुनाने के लिए भीख मांगना इनकी मज़बूरी है


इन कर्मचारियों का कहना था की की पिछले काफी समय से ये कर्मचारी अपनी वेतन बढ़ोतरी,NPA और सातवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर मांग कर रहे है लेकिन सरकार फंड की कमी का रोना रोकर इनकी मांगो को नहीं मान रही है आज इन्होने इसी के चलते भीख मांगी ये पैसे रेल मंत्रालय को भेजे जायेंगे जिससे मत्रालय अपना घटा पूरा कर सके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here