पुतिन जी 20 के दौरान ट्रंप से बैठक कर होंगे खुश: पेस्कोव

0
636

ज्ञान प्रकाश मास्को, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जापान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर काफी खुश होंगे लेकिन इसे शुरू करने के लिए अमेरिका की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन के प्रवक्ता दमिी पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि जापान में जी 20 सम्मेलन के दौरान सर्वश्री पुतिन और ट्रंप के बीच कुछ भी चर्चा होगी या नहीं, इस बारे में हमें अभी तक जानकारी नहीं है। जैसा कि सार्वजनिक मंशा एक बार फिर व्यक्त की गयी है लेकिन अभी तक इस तरह की बैठक शुरू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गये हैं।’’
श्री पेस्कोव से संवाददाताओं ने जब पूछा कि यदि इस तरह की बैठक होती है तो क्या नार्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन पर पुतिन-ट्रम्प वार्ता में चर्चा की जाएगी तब उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
श्री पेस्कोव ने कहा,‘‘निश्चित रूप से, अगर ऐसा होता है और इस तरह की बैठक शुरू की जाती है, तो हमारे राष्ट्रपति ने पहले ही कहा है कि वह इस तरह की बैठक आयोजित करके खुश होंगे। और, जाहिर है इसमें यूरोप की ऊर्जा सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here