मनोवैज्ञानिकों ने सीबीएसई छात्रों से तनाव ना लेने, तैयारी में ऊर्जा लगाने को कहा

0
674

अर्शकौर नयी दिल्ली, पर्चा लीक होने के कारण सीबीएसई द्वारा12 वीं के अर्थशास्त्र और10 वीं के गणित विषयों की दोबारा परीक्षा करने के आदेश को देखते हुए मनोवैज्ञानिकों ने छात्रों को तनावग्रस्त ना होने और अपनी ऊर्जा परीक्षा की तैयारी में लगाने की सलाह दी है। देश भर में छात्रों ने परीक्षाएं रद्द करने के सीबीएसई के फैसले का विरोध करते हुए कहा है कि उन्हें एक बार फिर से परीक्षा देनी होगी। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने आज कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) की12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा 25 अप्रैल को होगी जबकि10 वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा जुलाई में करायी जा सकती है। सफदरजंग अस्पताल में मनोरोग चिकित्सा विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ राहुल साहा ने कहा कि इस तरह की स्थिति में छात्रों को‘‘ शांतचित्त बने रहना चाहिए और तनाव नहीं लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ तनाव लेने और आक्रोशित होने से इस स्थिति में मदद नहीं मिलेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि शिक्षा तंत्र को अभेद्य होना चाहिए और अधिकारियों को सुनिश्चत करना चाहिए कि भविष्य में पच्रे लीक नहीं होंगे लेकिन छात्रों को सच्चाई स्वीकारनी होगी और आत्मविास एवं सकारात्मकता के साथ स्थिति का सामना करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ तनाव परीक्षा के दबाव को लेकर नहीं है बल्कि बच्चे के मन में असुरक्षा एवं अनिश्चितता से भी जुड़ा है।’’ फोर्टिस हेल्थकेयर में मानसिक स्वास्थ्य एवं व्यवहार विज्ञान विभाग के निदेशक मनोरोग चिकित्सक डॉ समीर पारिख ने कहा कि अभिभावकों को यहां एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और व्यवस्था की खामी की बात करने की बजाए बच्चों को प्रेरित करना होगा। अपोलो हॉस्पिटल में मनोरोग चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ परामर्शदाता अचल भगत ने कहा, ‘‘ मेरी बच्चों को सलाह है कि वे छोटे समयावधि पर ध्यान दें, अच्छे से पढाई करें और इस समय उनमें जो गुस्सा है, उसमें अपनी ऊर्जा बर्बाद ना करें। यह समय भी गुजर जाएगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here