विहिप बिफरी, हिंदुओं की सुरक्षा, मंदिर का हो पुर्ननिर्माण, दोषियों को दी जाए सख्त सजा -पुलिस आयुक्त से मिला प्रतिनिधि मंडल

0
560

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , हिंदू समाज के घरों पर हमला करने तथा देवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों को पुलिस 4 दिन में गिरफ्तार करें यह मांग वि हिंदू परिषद (विहिप) के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में 12 सदस्य उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से आईटीओं स्थित मुख्यालय में मिला।
पुलिस कमिश्नर को हिंदू समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए मांग की है कि पुलिस हौज काजी लाल कुआं स्थित देवी मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले तथा हिंदू समाज के घरों पर हमला करने वाले मुस्लिमों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करके दोषी लोगों को 4 दिन के अंदर गिरफ्तार करें। गुप्ता परिवार के युवक केशव जो 16- 17 साल का है मुस्लिम लोगों की गिरफ्त से मुक्त कराया जाए। यदि पुलिस ऐसा 4 दिन में नहीं करती है हिंदू समाज के धार्मिंक तथा सामाजिक संगठन आगामी दिनों में विहिप के नेतृत्व में एक महापंचायत करेंगे और महापंचायत में जो भी फैसला उसके अनुसार विहिप अपनी आगामी रणनीति तय करेगा। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को हिंदू समाज की भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि स्कूटी के खड़े करने को लेकर मामूली से हुए झगड़े से मंदिर पर हमला करने पर तथा हिंदू समाज के लोगों को भयभीत एवं आतंकित करने का कोई कारण नहीं बनता है यह सारी घटना किसी बड़ी साजिश की ओर संकेत करती है। जिससे पता चलता है कि दूसरे संप्रदाय के लोग हिंदू व्यापारी और लोगों को वहां से हटाकर डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं जिसके दीर्घकालीन प्रभाव होंगे। इसके पहले मंगलवार को हनुमंत शक्ति जागरण द्वारा देवी मंदिर हौज काजी में महाआरती का आयोजन किया गया। प्रतिनिधिमंडल में प्रान्त संघ चालक कुलभूषण आहूजा, प्रांत सह संघ चालक विवेकानंद, बाघिस, बचन सिंह, विहिप प्रचार प्रमुख महेंद्र रावत आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here