निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन को लेकर पीआईएल

0
585

ज्ञान प्रकाश नयी दिल्ली, सूरत कोचिंग अग्निकांड के मद्देनजर निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन को लेकर एक जनहित याचिका आज उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी।
दिल्ली के वकील पवन प्रकाश पाठक ने जनहित याचिका दायर करके न्यायालय से आग्रह किया है कि वह निजी कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा उपायों के लिए दिशानिर्देश तैयार करने का केंद्र सरकार को निर्देश दे। याचिकाकर्ता ने ऐसे संस्थानों के परिचालन के लिए एक मानक तय करने का अनुरोध किया है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि देश में निजी शिक्षण संस्थानों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है, लेकिन ये संस्थान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करते हैं, जिसके कारण सूरत जैसे हादसे होते हैं।
याचिकाकर्ता ने दिशानिर्देश तय करने या संबंधित विभाग को सुरक्षा उपायों के लिए निर्देश देने का अनुरोध न्यायालय से किया है।
गौरतलब है कि सूरत के एक कोचिंग संस्थान में भीषण आग लगने की घटना में कम से कम 22 विद्यार्थियों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here