जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशान न हो, मंगलवार से 50 प्रतिशत डीटीसी बसें चलेंगी- अरविंद केजरीवाल

0
642

भारत चौहान नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जानकारी मिली है कि कई अस्पतालों, बिजली और जल बोर्ड समेत आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को ड्यूटी पर पहुंचने में आज दिक्कत आई है। क्योंकि हमने ट्रांसपोर्ट बहुत कम कर दिया है। यह देखने को मिला है कि यह कर्मचारी अधिकतर बसों में यात्रा करते हैं। कल इसको कम कर के 25 प्रतिशत कर दिया था, जिसमें हम बढ़ा रहे हैं। मंगलवार (24 मार्च) से 50 प्रतिशत बसें चलेंगी। हालांकि ज्यादातर खाली चलेंगी। मुझे लगता है इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को घर से आने-जाने के लिए किसी को दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से अपील की कि लॉक डाॅउन के दौरान सरकार का साथ दें। हम सब मिल कर 10 लोगों की भी जान बचा पाए, तो मुझे लगता है कि हमारा यह कदम सफल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here