चांदनी चौक में हेरिटेज के डिजाइन में बनेगा पार्किंग-कम शॉपिंग मॉल – गांधी मैदान में डा. हषर्वर्धन ने किया शिलान्यास

0
909

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, चांदनी चौक के सांसद व केंद्रीय मंत्री डा. हषर्वर्धन ने चांदनी चौक फव्वारा स्थित गांधी मैदान में बहुमंजिले पार्किंग-कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास किया। इससे चांदनी चौक के व्यापारियों, निवासियों और खरीददारी करने आने वाले लोगों को पार्किंग समस्या से निजात मिलेगी। सात मंजिलें इस पार्किंग-कम शॉपिंग मॉल का डिजाइन इस तरह से तैयार किया गया है कि वह बाहर से एक हेरिटेज बिल्डिंग नजर आएगी। यह बिल्डिंग पर्यटकों के लिये भी आकषर्ण का केंद्र होगी।
डा. हषर्वर्धन ने बताया कि उनके अथक प्रयासों से इस पार्किंग-कम शॉपिंग मॉल का निर्माण उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत किया जाएगा। इससे उत्तरी दिल्ली नगर निगम को परियोजना पूरी होने के बाद बनाने वाली कंपनी वर्ष 2020 में 445 करोड़ रूपये देगी। अभी तक निगम द्वारा गांधी मैदान में सिर्फ 600 गाड़ियों की पार्किग क्षमता थी, लेकिन नई बिल्डिंग के निर्माण से एक साथ 2350 गाड़ियों की पार्किग, इस विशाल पार्किग-कम शॉपिंग सेंटर में की जा सकेगी। तीन मंजिला बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के बाद यह पार्किग 7 मंजिला ऊंची होगी, जिसका निर्माण ढाई साल में पूरा होगा। यह बिल्डिंग बन जाने के बाद पूरा चांदनी चैक एक छत के नीचे खड़ा दिखाई देगा। चांदनी चैक में जो यातायात और पार्किग की समस्या थी वह काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। इस पार्किग के निर्माण में लगभग 300 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस मौक पर दिल्ली बीजेपी के प्रभारी श्याम जाजु, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश कुमार गुप्ता, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन तिलक राज कटारिया जी, स्टैडिंग कमेटी की चेयरमैन वीणा विरमाणी समेत भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
खास बातें:
इस पार्किंग-कम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सुंदर ढंग से डिजाइन किया जाएगा। लोग यहां अपनी गाड़ी खड़ी करके फूड कोर्ट और खरीददारी का आनंद ले सकते हैं। ज्ञात हो कि पार्किंग और यातायात चांदनी चौक की सबसे बड़ी समस्या थी, जिसे यह पार्किंग-कम शॉपिंग मॉल काफी हद तक हल कर देगा। सबसे बड़ी यह है कि इसके निर्माण में नगर निगम को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, उसे उलटे बनाने वाली कंपनी निगम को 445 करोड़ रुपये की धनराशि अदा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here