दिल्ली में Oppo ने लांच की Reno सीरीज जानिए कितने खास है इस सीरीज के फोन

0
1098

भारत चौहान नई दिल्ली ,स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो (Oppo) ने आज भारत में अपनी ओप्पो रेनो (Oppo Reno) सीरीज लॉन्च की | कंपनी ओप्पो रेनो स्मार्टफोन और ओप्पो रेनो 10x जूम (Oppo Reno 10X Zoom) एडिशन आज दिल्ली में बेहद शानदार तरीके से लांच किया गया।फोन अपने खास पॉप अप कैमरा डिजाइन के चलते काफी समय से सुर्खियों में है।


10x Zoom एडिशन के फीचर्स
Oppo Reno 10x जूम में 6.65 इंच का AMOLED नॉच-लेस फुल-स्क्रीन HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 2340X1080 पिक्सल है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 4065 mAh बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्ज सपॉर्ट करती है। कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

अब हम आप को बताते है स्टैंडर्स एडिशन के फीचर्स
बात की जाए स्टैंडर्ड एडिशन की तो रेनो के इस एडिशन में 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 48MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फ्रंट कैमरा फोन में 16 मेगापिक्सल दिया गया है। ओप्पो रेनो के इस एडीशन में 3,700 mAh की बैटरी दी गई है जो 18W रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसके बाकी फीचर्स करीब-करीब रेनो 10x जूम के जैसे ही हैं।

इस सीरीज के बेस मॉडल 6GB RAM + 128GB की चीन में कीमत 30,200 रुपये है। वहीं 6GB RAM + 256GB की कीमत 33,300 रुपये है। टॉप वेरियंट 8GB RAM + 256GB की कीमत लगभग 36,300 रुपये है।

10x Zoom एडिशन की कीमत
इस फोन के 6GB RAM + 128GB वेरियंट की कीमत 40,200 रुपये के आस पास है। 6GB RAM+256GB वेरियंट की कीमत करीब 45,300 रुपये और 8GB RAM + 256GB वेरियंट की कीमत 48,300 रुपये है।ये सभी फोन स्नेपडील और फ्लिपकार्ट से ख़रीदे जा सकते है कंपनी ने ऑनलाइन खरीदारी पर कई फीचर्स भी दिए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here