एम्स के मस्जिद मोठ भवन की नई बिल्डिंग बनकर तैयार ओपीडी 16 मार्च से शुरू होंगी

0
578

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के मस्जिद मोठ स्थित नए भवन में 16 मार्च से पांच और विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी।
इन ओपीडी में यूरोलॉजी ,रेमेटोलॉजी, हेप्टोलॉजी ,एनेस्थीसिया, और प्लमोनरी विभाग के अलावा रेडियोलोजी, डायगनोस्टिक और लैब मेडिसिन विभाग शामिल है। एम्स के प्रवेश द्वार एक से लोगों के लिए मुफ्त शटल सेवा मिलेगी और मरीज उस नए भवन में जा सकेंगे। ओपीडी चौथी और 5वीं मंजिल पर होगी जबकि लैब, रेडियोलोजी और डायगनोस्टिक विभाग बेसमेंट में होंगे। भूतल पर मरीजों के लिए कैं टीन होगी। पूरा भवन वातानुकूलित होगा और इसमें कुल 260 कमरे होंगे। भवन में दिव्यांगों के लिए सब सुविधा होगी और मरीजों के लिए 9 लिफ्ट भी होंगी। एक से सात मंजिल पर हर विभाग के सेमिनार रूम होंगे और ओपीडी के लिए कमरे अधिक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here