अभियान के पहले दिन साढ़े छह लाख से अधिक बच्चों को पिलाई गई पोलियों की दो बूंद

0
923

राष्ट्रीय पल्स पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का पहला चरण रविवार को देर सायं संपन्न हुआ। बीते पोलियों उन्मूलन कार्यक्रमों के विपरीत इसमें एक दिन 5 साल की आयु तक के करीब 6 लाख 49 हजार बच्चों को पहले दिन पोलियों की दवा पिलाई गई जो 10 फीसद अधिक है।
दिल्ली सरकार में दिल्ली स्टेट हेल्थ मिशन में पल्स पोलियो सेल के स्पेशल ड्यूटी डा. अनिल जगरात ने कहा कि इसके तहत अगले पांच दिनों तक सघन अभियान के तहत 50 लाख घरों में अनुमान है कि 22 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें ऐसे बच्चों को लक्ष्य में रखा गया है जो आज पोलियो दिवस के दिन किन्हीं कारणों से बने पोलियो केंद्रों पर दवा पीने नहीं पहुंच पाए। उनके परिजनों को जागरुक करने के साथ ही पोलियों खुराक पिलाने के फायदों के बारे में भी बताया जा रहा है। बता दें कि शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की थी। डा. जगरात ने दावा किया कि इस बार वर्ष 2017 पोलियों अभियान के तहत 10 फीसद 5 साल की आयु के बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि रविवार को आयोजित पोलियों दवा पिलाने संबंधी कार्यक्रम में 8 हजार केंद्र स्थापित किए गए थे। इस अभियान में दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 22 हजार स्वास्थ्यकर्मियों, स्वयंसेवकों, स्वयंसेवी स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यह शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुआ जो सायं 5 बजे तक जारी रहा। इसमें मेट्रो स्टेशन, रेलवे, एअरपोर्ट, बस टर्मिनल, अक्षरधाम टेंपल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट समेत अन्य प्रमुख अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी दवा पिलाई गई।
ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here