ओली नेपाल के प्रधानमंत्री तीन दिन की भारत यात्रा पर आएंगे

0
627

ज्ञानप्रकाश नयी दिल्ली, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली छह अप्रैल को तीन दिन की यात्रा पर भारत आएंगे। इस यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ बनाने के लिये यहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस आश्य की पुष्टि की। अधिकारी के अनुसार आगामी यात्रा से दोनों पक्षों को सहयोगपूर्ण भागीदारी तथा दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिये उसे और मजबूत बनाने के उपायों की समीक्षा का अवसर मिलेगा।
ओली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंतण्रपर भारत आ रहे हैं। वह मोदी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वह राष्ट्रपति राम नाथ कोंिवद तथा उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है। अपनी पत्नी राधिका शाक्य ओली के साथ आ रहे प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान उत्तराखंड में पंतनगर स्थित जीबी पंत यूनिवर्सिटी और एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलाजी भी जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई मंत्री भी नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है इस यात्रा के दौरान भारत में नेपाल का प्रतिनिधित्व कौन करेगा इस आश्य का खुलासा भी भी हो जाएगा। राजदूत बनने में फिलहाल सबसे आगे नाम योग्या प्रसाद नियोप्यूने का नाम सबसे आगे हैं। दरअसल, श्री योग्या प्रसाद लंबे समय तक भारत नेपाल के मध्य समाज सेवी और आर्थिक, फाम्रेसी विकासोन्मुखी योजनाओं को अम्लीजामा पहनाने में कुटनीतिक एक्सपर्ट माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here