अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे तेल टैंकर के कर्मचारी

0
768

भारत चौहान गुवाहाटी, असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन (एपीएमयू) ने 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की आज घोषणा की। यूनियन ने डिग्बोई टर्मिनल में कथित सिंडिकेट के खिलाफ हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है। एपीएमयू के महासचिव रमण दास ने कहा, ‘‘हम 27 अगस्त हड़ताल पर जाएंगे और यह तबतक जारी रहेगी जबकि हमारी मांगे पूरी नहीं होती। हम चाहते हैं कि गोलाई एसोसिएशन द्वारा डिग्बोई टर्मिनल से बाहर 200 रुपये प्रति ट्रक अवैध वसूली पर रोक लगायी जाए।’’ उन्होंने कहा कि तेल टैंकर कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली एपीएमयू ट्रक चालकों को समुचित सुरक्षा और आराम करने की जगह के साथ कैंटीन जैसी सुविधाओं की भी मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here