दिव्यांगों के अधिकारी, रोजगार के लिए केंद्र सरकार के प्रयास सराहनीय: संतदेव

0
664

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , वि दिव्यांग दिवस कर राजधानी में आयोजित कार्यक्रमों में उनके अधिकार और रोजगार देने में में गति लाने पर फोकस किया गया। एम्स दिव्यांग फेडरेशन की ओर से यहां एम्स परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए संतदेव चौहान ने दिव्यांगों के हितार्थ केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के मामले में गति लाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव ही दिव्यांगों के कल्याणकारी योजनाओं को सही तरीके से दिव्यांगों को लाभांवित करने के लिए गंभीर रूप से प्रयास कर रहे हैं जो कि एक सराहनीय कदम है। दिव्यांग फेडरेशन के अध्यक्ष संतदेव चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर की तमाम कंपनियों को निर्देशित किया है कि वह अपने यहां दिव्यांगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें ईएसआईसी, भत्ता, स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा देने के साथ ही पेंशन भी प्रदान करने के लिए व्यवस्था बनाए। श्री चौहान ने पूर्वाचल से आए नान्हू यादव, गौतम कुमार, राम भवन ने संयुक्त रूप से मरीजों को स्वचालित ट्राइ साईकिलें वितरित की। इस मौके पर राजेंश कुमार, नरेंद्र पटवाल, विनोद यादव, बाबू खान, चंद्रशेखर, संतोष चौहान, संतोष यादव, रामू मौर्या ने भी अपने विचार रखे। उनका कहना था कि एम्स समेत अन्य सार्वजनि स्थलों अस्पतालों, नर्सिग होम्स में दिव्यांगों को सुविधाएं प्रदान करने की पहल की जानी चाहिए।
थीम आईडीपीडब्ल्यूडी-2019:
सफदरजंग अस्पताल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता ने कहा कि कई दिव्यांगों को ट्राई साईकिलें और अन्य कृतिम अंग वितरित किए। उन्होंने कहां मन में यदि कुछ कर गुजरने की ललक है तो शारीरिक विकलांगता भी उन्नति में बाधक नहीं बन सकती है। अतिरिक्त निदेशक डा. लोपा सरकार, अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डा. रजनीश सहाय ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की संयोजक सचिव एवं अस्पताल की मीडिया स्पोक्स पर्सन पूनम ढांडा ने समारोह में शिरकत कर रहे दिव्यांगों, उनके परिजनों अैार विभिन्न विभागों जूनियर व सीनियर रेजिडेंट्स व स्वास्थ्य कर्मियों की मददगार पहल की सराहना की। उधर, इंडियन आप्थालमालोजी सोसायटी की ओर से दरियागंज, जनकपुरी, साउथ एक्सटेंशन स्थित आई 7 नेत्र संस्थान परिसर में दिव्यांगों को मुफ्त में आंखों की स्क्रीनिंग हुई। सोसायटी के सदस्य व आई7 के निदेशक डा. संजय चौधरी ने कहा कि दिव्यांगों को हर स्तर पर मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना हर वर्ग का दायित्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here