ऑड इवेन CNG वाहनों पर भी लागू करने की मांग उठी

0
788

भारत चौहान ,ऑड इवेन CNG वाहनों पर भी लागू करने की मांग उतनी शुरू हो गयी है ये मांग उठायी है आम आदमी सेना के संचालक प्रभात कुमार ने उन्होंने कहा की अगर दिल्ली के मुखयमंत्री सही में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना चाहते है तो उन्हें ये स्कीम CNG वाहनों पर भी लागू करनी चाहिए.आपको बता दे की दिल्ली को प्रदूषण मुकत करने के लिए दिल्ली सरकार ने  4 नवंबर 2019 से 15 नवंबर 2019 तक दिल्ली में फिर से ODD-EVEN  करने की घोषणा की है। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस घोषणा के लिए कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है.आम आदमी सेना के पार्टी अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार ने पहले ही सुझाया था इस पहल से सीएनजी वाहनों को छूट नहीं दी जानी चाहिए  क्योंकि इसका कोई प्रत्यक्ष प्रमाण उपलब्ध नहीं है कि सीएनजी को छूट देने के बाद शहर में प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा, अगर दिल्ली सरकार सीएनजी वाहन को अगर  छूट देती है, तो यह दर्शाता है कि सरकार ने सीएनजी माफियाओं और भ्रष्ट CNG किट लगाने वाली कम्पनियो से हाथ है. इससे पहले भी आम आदमी सेना CNG गाड़ियों को छूट न  दी जाये उन्हें भी ओड इवन  के दायरे में लाये. आम आदमी सेना दिल्ली के मुख़्यमंत्री से अनुरोध करती है की CNG गाड़ियों को ओड इवन मुहीम के दौरान कोई छूट न दी जाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here