सटीक जांच के लिए अब क्लीनिक एप लांच

0
565

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया के नारे से प्रभावित होकर बिहार के रहने वाले और आईआईएम लखनऊ सनातक करने वाले सतकाम ने क्लीनिक एप तैयार किया है। मंगलवार को यहां इस एप को लांच किया गया। इसकी खूबी यह है कि यह विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच करने के लिए जब इस एप पर कोई व्यक्ति संपर्क करता है तो उनकी डाक्टरों की टीम घर पर ही जाएगी और उनके रक्त के नमूनों की जांच कर सटीक रिपोर्ट मुहैया कराएगी।
उनका कहना है कि उन्हें यह प्रेरणा दरअसल, 8वर्ष पहले उनके परिजनों को गुर्दे की गंभीर बीमारी हो गई थी और लगभग दो वर्ष तक उन्होंने विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज कराया लेकिन बार बार किए जाने वाले चिकित्सकीय परीक्षणों और उनके अलग अलग नतीजों ने उन्हें भीतर तक तोड़कर रख दिया था। आखिरकार दोनों परिजनों के गुर्दे बदलाने पड़े और इसके बाद उन्होंने चिकित्सा परीक्षण सुविधाओं को आम आदमी की पहुंच में रखने की ठान ली थी।
बीमारियों के परीक्षण की असमंजस स्थिति:
विभिन्न प्रकार की बीमारियों के परीक्षण का देश में 73 हजार करोड़ रुपए का बाजार है और इसमें प्रति वर्ष 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बावजूद लोगों को सटीक और विसनीय परीक्षणों के लिए यहां वहां भटकना पड़ रहा है।
जांच के नाम पर मनमाना शुल्क:
मैक्स कैथलैब के निदेशक डा. विवेका कुमार के अनुसार वैसे तो देश में अनेक प्रतिष्ठित परीक्षण लैब्स और डायग्नोस्टिक सेंटर हैं लेकिन कई बार इनकी दरें इतनी ज्यादा होती हैं कि आम आदमी इनके पास जाकर अपना परीक्षण नहीं करा पाता है और इनकी रिपोर्ट में भी अंतर रहने से कई बार मरीज अपने को ठगा सा महसूस करता है। इन परीक्षणों में कई बार मरीजों को वह बीमारी बता दी जाती है जो उसे होती ही नहीं है और इससे मरीज को मानसिक आघात पहुंचता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here