ISIS से प्रेरित मॉड्यूल की जांच के सिलसिले में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी UP सहित दिल्ली से 10 लोगों को हिरासत में लिया

0
642

भारत चौहान नयी दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली से 10 लोगों को हिरासत में लिया। उत्तर भारत, खासकर राष्ट्रीय राजधानी, में बम धमाकों को अंजाम देने की योजना बना रहे आईएसआईएस से प्रेरित एक नए मॉड्यूल में शामिल होने के संदेह में इन 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ नाम के नए मॉड्यूल की अपनी जांच के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली में 16 जगहों पर छापेमारी की।आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के महानिरीक्षक (आईजी) असीम अरुण ने लखनऊ में बताया कि जांच एजेंसी की ओर से हिरासत में लिए गए 10 लोगों में से पांच को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से पकड़ा गया। उत्तर प्रदेश के एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में एनआईए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अधिकारियों ने बताया कि पांच अन्य को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की मदद से उत्तर-पूर्व दिल्ली से हिरासत में लिया गया। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तलाशी चल रही है।’’ अधिकारियों के मुताबिक, संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पिछले कुछ समय से एनआईए इस समूह पर नजर रख रही थी।

आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित मॉड्यूल को ले कर जारी जांच के सिलसिले में दिल्ली के सीलमपुर तथा उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अमरोहा और हापुड़ जिलों में छापेमारी की गयी : एनआईए महानिरीक्षक मित्तल
आईएसआईएस से प्रभावित मॉड्यूल के संबंध में की गई छापेमारी के दौरान विस्फोटक, देशी रॉकेट लॉन्चर, 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड बरामद किए गए : एनआईए आईजी।
आईएसआईएस से प्रभावित आतंकवादी मॉड्यूल के संबंध विदेशी आकांओं से, उनकी पहचान अभी की जा रही है : एनआईए आईजी मित्तल । एनआईए प्रमुख ने कहा कि आईएसआईएस से प्रभावित आतंकवादी मॉड्यूल भीड़ वाले स्थानों, राजनीतिक शख्सियतों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here