एनजीओ ‘जन शरणम’ ने धूमधाम से मनाया अपना तीसरा वार्षिकोत्सव

0
1136

भारत चौहान नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली के हिन्दी भवन में एनजीओ ‘जन शरणम’ ने अपना तीसरा वािर्षकोत्सव बड़े हषोल्लस के साथ मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत न केवल संस्था बल्कि अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी गई। वार्षिकोत्सव में सोशल और शक्ति अवॉर्ड का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिजनेस वर्ल्ड के चेयरमैन अनुराग बतरा, विशिष्ठ अतिथि के रूप में करमवीर यादव एडिशनल प्राइवेट सकेटरी गर्वनमेंट इंडिया, डॉ. डी के गुप्ता, शिखा शर्मा प्रसिद्ध डायटीशियन व न्यूटिशस्ट, प्रियंका टंडन स्पीचुअल हिलर, रूबी फोगाट यादव पूर्व मिसेज एशिया व भाजपा नेत्री, खुशी राम पूर्व मेयर साउथ आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में देश व विदेश में अपनी आवाज का परचम लहरा चुके गायक दिवाकर शर्मा, चाइल्ड आर्टिस्ट व एक्टर रूबल जैन, अदिति जैसवाल, बृन्दा शर्मा, कृष्णा चौधरी और माला स्मृति होम के द्वारा उत्कृष्ठ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कल्पना ठाकुर, सुषमा पंकुले, सुधा कुमारी, भगत सिंह सेना, डॉ देबाब्रत बिश्वास व अनीता नेगी को शक्ति इम्पेक्ट अवॉर्ड व देव मलिक, ऋचा वशिष्ठ, अनुज चौधरी, नेहा गुप्ता, डॉ ऋचा आर्या, खुशीराम, जे.पी. सिंह, वीरवती सिंह, उल्लास पी.आर को सोशल इम्पेक्ट अवॉर्ड से नवाजा गया।
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों व महिलाओं को समर्पित संस्था ‘जन शरणम’ को वी मार्ट के राजन प्रसाद, सात्वा के डायरेक्टर प्रशांत पारिख, ट्रैवलॉनिक के सीईओ गगन गौर, एनिमल बूस्टर के संस्थापक व डायरेक्टर अनुज चौधरी, फेलिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ. डी के गुप्ता, कैराली आयुर्वेदिक ग्रुप से पवन कामरा आदि अपना पूरा सहयोग देते रहते हैं। इस कार्यक्रम में भी इनका काफी योगदान व सहयोग रहा। संस्था ने सभी को आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रमांशु वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘जन शरणम’ को आप सभी को प्यार, स्नेह, योगदन, सहयोग हमेशा मिलता रहा है। उसी की बदौलत आज हम यहां पहुंचे हैं। हम झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों व महिलाओं को शिक्षा व प्रशिक्षण देते है। ताकि वे लोग जो पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा सकते और जो महिलाएं पैसे खर्च करके सिलाई नहीं सीख सकतीं, उनको हमारी संस्था नि:शुल्क शिक्षा व प्रशिक्षण दे रही है।
उन्होंने आगे बताया कि हमारी संस्था में ऐसे बच्चे भी आये जो नशे की लत के शिकार थे, लेिकन आज हमारे परिवार में आकर वे बच्चे उचित शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कई बच्चे ऐसे हैं जो अकेले ही अपना घर चला रहे हैं। इसके लिए मेरी पूरी टीम बधाई की पात्र है, उन सभी के सहयोग से आज हमारी संस्था ‘जन शरणम’ प्रगित की ओर बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here