एनडीएमसी का प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ अभियान शुरू

0
787

भारत चौहान नई दिल्ली, दिल्ली को हराभरा और साफ स्वच्छ बनाने के लिए NDMC ने UNDP के साथ मिलकर एक मुहीम “प्लास्टिक लाओ मास्क पाओ” की शुरुआत कर रखी है इस अभियान के तहत आज खान मार्किट में NDMC ने एक बूथ की शुरुआत की है जिसमे लोगो से आपली की है की आप यूज्ड प्लास्टिक कचरा लाइए जिसके बदले में आपको मास्क फ्री में दिया जायेगा.यंहा पर अलग अलग कचरे को रखने के लिए अलग अलग बॉक्स भी स्थापित किये गए है
इस अभियान के बारे में बोलते हुए NDMC के चेयरमेन ने कहा की ये अभियान जब से शुरू किया गया है तब से काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले है.इससे पहले दिल्ली के कनाट प्लेस में एक बूथ की स्थापना की गयी थी जिसको काफी सराहा गया है.एक तो प्लास्टिक का कचरा एक जगह पर इकठ्ठा हो जाता है और बदले में उन्हें मास्क दिया जाता है जिससे कोरोना पर लगाम लगाने के लिए भी सहायता मिलती है लोगो में एक मेसेज भी जाता है की साफ सफाई सभी के लिए बेहद जरुरी है आगे भी इसी तरह के कार्य देखने को मिलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here