मां शैलपुत्री के पूजन के साथ ही शारदीय नवरात्र शुरू

0
978

भारत चौहान नई दिल्ली, राजधानी के सिद्धपीठ, शक्तिपीठ, मंदिरों में शारदीय नवरात्र के पहले दिन बुधवार को क्लश स्थापन के साथ ही मां भगवती के प्रथम दिवस शैलपुत्री का विधि विधान से पूजन किया। इसी के साथ ही 18 अक्टूबर तक चलने वाले उत्सव की शुरुआत हुई।
बद्रीभगत झंडेवाला देवी मंदिर, झंडेवाला में मां के प्रथम स्वरूप के पूजन के पहले कन्या पूजन और आरती पूजन के साथ ही मां के शैलपुत्री स्वरूप का विधि पूर्वक श्रृंगार और पूजन किया गया। देवी मंदिर ट्रस्ट के न्यासी कुलभूषण आहूजा के अनुसार मंदिर के कपाट प्रात: 4 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोले गए। पंज धवन और जीना सूफी एंड भजन संकीर्तन पार्टी के भजनों से भक्तगण भावविभोर हो उठे। प्रवक्ता एनके सेठी के अनुसार मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। खोया पाया, स्वच्छ पेयजल, पार्किग का प्रबंध किया गया है। मंदिर के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मुख्य परिसर में विभिन्न संकीर्तन मंडलियां अनवरत महामाई का गुणगान कर रही है। भंडारा भी वितरित किया जा रहा है। कालका जी मंदिर कालका जी में महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत के आचार्यत्व में मां कालिके य के पूजन के साथ मां शैलपुत्री का फूलों से पूजन किया। इस मौके महंत परिसर में विकल्यार्थ अनवरत शतचंडी महायज्ञ भी शुरू हुआ। जिसमें हर वर्ग के श्रद्धालुओं ने आहूतियां प्रदान की। श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतर पुर में एनके सेटी ने पूजन कराया। यहां कार्तिकेय मंडपम् में देश विदेश से भक्तगण सप्तशती पाठ के साथ ही मां भगवती की महीमा से ओत प्रोत भन संकीर्तन कर रहे हैं। श्री संतोषी माता मंदिर, हरीनगर नवरात्र उत्सव प्रारंभ हुआ। इसके अलावा राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में शारदीय उत्सव शुरु हो गय है। नौ देवियों के नाम से विख्यात शालीमार बाग स्थित नौ दुर्गा देवी मंदिर में कन्यापूजन के साथ ही मां के पहले स्वरू का पूजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here