राष्ट्रीय एकता पुरस्कार समारोह-2019 होगा बेहद खास और भव्य

0
661

प्रकाश ज्ञान नई दिल्ली , भारतीय बौद्ध संघ द्वारा भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 10 जुलाई, 2019 को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है । कांस्टीट्यूशन क्लब के स्पीकर हाल में हो रहे इस सम्मेलन में केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री मु.ख्तार अब्बास नकवी मुख्य अतिथि होंगे, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति समारोह का उद्घाटन करेंगी और राज्य सभा सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. सत्यनारायण जटिया अध्यक्षता करेंगे ।
भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संघप्रिय राहुल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज समारोह की मुख्य वक्ता होंगी । केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पोत मंत्रालय मनसुख मंडाविया, केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री पुरु षोतम रु पाला, केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया और उत्तर प्रदेश के आवास एवं कौशल विकास राज्य मंत्री सुरेश पासी समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे ।समारोह में समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों को राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने में दिए गए उनके सराहनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here