भारत चौहान आगरा, नारी दर्पण चैरिटेबल सोसायटी के तत्वावधान में हरियाली तीज का कार्यक्रम कनक पैलेस में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मधु बघेल जी,ने दीप प्रज्वलित कर किया श्रेया बघेल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की विशिष्ट अतिथि प्रीति योगेंद्र उपाध्याय जी रही और मुख्य वक्ता के रूप में रीना सिंह जी रही अन्य मनोरंजक खेलों के साथ हरियाली तीज में लकी ड्रॉ तंबोला और अन्य तरह की गेम खिलाए गए सभी महिलाएं हरे परिधान में दिखाई दीं और उन्होंने खूब मस्ती की सभी ने सावन की मल्हार में भाग लिया व डांस प्रतियोगिता रखी गई जिसमे.
प्रथम रही रही नारी दर्पण चैरिटेबल सोसायटी की अध्यक्ष ने सभी को मोतियों की माला पहनकर स्वागत किया व तुलसा जी का पौधा अतिथियों को हरियाली तीज पर सप्रेम भेंट किया व तुलसा जी का पौधा देकर हरियाली तीज मनाई गई अध्यक्ष ने सभी से यह प्रण लिया कि सभी वृक्षारोपण करेंगे और यह तुलसा जी का पौधा अपने घर में गमले में लगा करके सींचेंगे और साथ ही सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रीता बघेल उपाध्यक्ष मीनू दीक्षित, ज्योति चौहान सचिव, डॉली ,रेनू ,अनीशा, अलका, संध्या शर्मा, जय शर्मा, गीता जी ज्योति चंदेल ,विनीता गोयल, रेखा गुप्ता, मीनू शर्मा, गीता शर्मा, शिप्रा यादव, कुसुम बघेल ,भावना ,हेमलता जी व सदस्य मौजूद रहेl