वाराणसी में मोदी ने किया लाल बहादुर शास्त्री की भव्य प्रतिमा का अनावरण

0
1423

भारत चौहान वाराणसी, प्रधानमंी नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां भारत रत्न पूर्व प्रधानमंी लाल बहादुर शासी की भव्य ताम्र प्रतिमा का अनावरण किया।


श्री मोदी ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शासी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के बाहर स्थापित स्वर्गीय शासी की प्रतिमा का रिमोट दबाकर द्वारा अनावरण किया और फिर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंी योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंी जे0 पी0 नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंी डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंी सिद्धार्थनाथ सिंह एवं सूचना मंी नीलकंठ तिवारी, स्वर्गीय शासी के पुा अनिल शासी एवं सुनील शासी, बाबतपुर हवाई अड्डा के निदेशक ए के राय समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इन नेताओं ने भी भारत रत्न की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
प्रतिमा अनावरण से कुछ समय पहले श्री मोदी विशेष विमान से दिल्ली से लाल बहादुर शासी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उनकी आगवानी सर्वश्री नड्डा, योगी, डॉ पांडेय, डॉ तिवारी आदि गणमान्य लोगों एवं नेताओं ने की।
दूसरी बार प्रधानमंी का पद ग्रहण करने के बाद श्री मोदी ने अपने पहले एक दिवसीय वाराणसी दौरे की शुरुआत बाबतपुर स्थित लाल बाहदुर शासी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में स्वर्गीय शासी की 18 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण करने के साथ की। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्याम प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन के अवसर पर श्री मोदी पौधारोण एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत यहीं से करेंगे। करीब तीन घंटे के अपने संसदीय क्षेा के दौरे के दौरान वह प्राचीन धार्मिक नगरी ‘काशी’ की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए मानमहल में तैयार ‘वचरुअल म्यूजियम’ देखेंगे।
स्वर्गीय शासी की इस मूर्ति को नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने सीएसआर फंड से 70 लाख रुपये की लागत से तैयार करवायी है। एनसीएल के प्रवक्ता एस के सिंह के मुताबकि, गुजरात में सरदार लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ बनाने वाले मशहूर शिल्पकार पद्मभूषण राम वी0 सुतार के नेतृत्व से बनायी गई है। प्रतिमा में 85 फीसदी तांबा एवं 15 फीसदी अन्य धातु इस्तेमाल की गई हैं।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन (छह जुलाई) के अवसर पर वाराणसी के पविा पंचकोशी मार्ग पर हरहुआ क्षेा के राम सिंह पुर गांव में ‘आनंद कानन नवग्रह वाटिका’ में पौधारोण तथा पंडित दीन दयालय हस्तकला संकुल में सभागर में विभिन्न वगरें के पांच लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर पार्टी की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे।
श्री मोदी गंगा किनारे दशामेध घाट के पास स्थित मानमहल में 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘वचरुअल म्यूजियम’ देखने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वाराणसी की संस्कृति, कला एवं धार्मिक विरासत को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित की गई है। मानमहल भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित स्थानों में से एक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here