कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे में 15 हजार से अधिक नमूने एकत्रित किए गए

0
443

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 हजार से अधिक नमूने एकत्र किए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसर बृहस्पतिवार को त्वरित एंटीजन जांच के लिए 7040 नमूने एकत्र किए गए और आरटी-पीसीआर जांच के लिए 7972 नमूने एकत्रित किए गए। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार की सुबह जारी एक रिपोर्ट में कहा कि कुल 193 केंद्रों पर त्वरित एंटीजन विधि से कोविड-19 की जांच कराई। कुल 7040 नमूने लिए गए और उनमें से 456 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। शुरु आती चरण में निषिद्ध क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की दर 2400 रु पये कर दी है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार राजधानी में बृहस्पतिवार को सबसे ज्यादा 2877 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या करीब 50 हजार हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1969 हो गई है। बता दें कि शुक्रवार को एकत्रित आंकडों, संक्रमितों, मृत्यु संबंधी आंकडे देर सायं तक जारी नहीं किए गए थे। ऐसी ही बृहस्पतिवार के आंकडे शुक्रवार को तड़के करीब 12 बजकर 05 मिनट पर जारी किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here