गो मूत्र में 100 से अधिक जटिल रोगों का छिपा है निदान: डा. कथीरिया

0
1008

भारत चौहान नई दिल्ली , राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष डा. बल्लभ भाई कथीरिया ने कहा है कि भारत सरकार गो उत्पाद, गो संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने इस दिशा में गाय के संरक्षण और संवर्धन के लिए ही राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का गठन किया है। यह आयोग देश भर में गाय के उत्पाद के निर्माण में लगी संस्थाओं के साथ उन संस्थानों के साथ समन्वय का काम करेगा जो गाय के उत्पादन में लगे है। डा.कथीरिया शनिवार को पंजाबी बाग स्थित आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल एवं गौशाला का निरीक्षण करने आये थे। अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों से बात करने के बाद उन्होंने ने कहा कि पंचगव्य आयुर्वेदिक दवाओं से कैंसर जैसी जटिल बीमारी का इलाज एक बहुत बड़ी खुशी की बात है।
डा. कथीरिया ने मरीजों की जांच भी की। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कथीरिया स्वयं एक कैंसर सर्जन हैं। उन्होंने कहा कि गौमूत्र में सौ से ज्यादा बीमारियों का उपचार करने की ताकत है। इसलिए आयोग पंचगव्य से इलाज के लिए शोध और परीक्षण को बढ़ावा देगा और पंचगव्य के उत्पाद में लगी संस्थाओं को भी मदद देगी। इस मौके पर अस्पताल के चैयरमैन अतुल सिंघल ने कहा कि आयुर्वेदिक कैंसर अस्पताल में पंचगव्य पद्धति से इलाज पर शोध के लिए वे काफी समय से प्रयास कर रहे हैं, जिसमें कामधेनु आयोग की मदद चाहिए। इस मौके पर विजय बंसल, शंकर बंसल, नरेश पाल गर्ग, जगदीश राय गोयल, सुनील बंसल, विवेक गोयल, कनुप्रिया, शकुन कुकरेती, वैद्य भरत देव मुरारी और मुकुंद वाणी भी मौजूद थे।
ज्ञान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here