मोदी ने राफेल पर अपने बयान को लेकर विपक्ष से कहा: कृपया समझदारी का इस्तेमाल करें

0
658

भारत/ज्ञान
जामनगर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उनके उस बयान पर सवाल खड़े करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान होने से पाकिस्तान के साथ 27 फरवरी को विमानों के बीच लड़ाई के दौरान आईएएफ को अधिक मारक क्षमता मिल जाती। मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में चुप नहीं बैठेगा और आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान में है और इसका जड़ से इलाज किया जायेगा। उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अगर राफेल समय पर मिल जाता तो (27 फरवरी को डॉगफाइट (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान) स्थिति अलग होती, लेकिन उन्होंने (विपक्ष) कहा कि मोदी हमारी वायु सेना के हवाई हमले पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कृपया समझदारी का इस्तेमाल करें, मैंने कहा था कि अगर (विमानों के बीच लड़ाई) के दौरान हमारे पास राफेल होता, तो न हमारा कोई विमान गिरता और न उनका कोई विमान बचता।’’ पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर 26 फरवरी को किये गये हवाई हमले का सबूत मांगने वाले विपक्षी पार्टी के नेताओं के बयानों पर नाराजगी जाहिर करते हुए मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है, जबकि विपक्ष का उद्देश्य उन्हें (मोदी को) हटाना है। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद की बीमारी की जड़ पड़ोसी देश में है, क्या हमें इस बीमारी का इलाज जड़ से नहीं करना चाहिए।’’ यहां गुरु गोंिवदंिसह अस्पताल के एनेक्सी भवन और विभिन्न अन्य विकास कायरें का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा, ‘‘अगर भारत को तबाह करने की मंशा रखने वालों के ‘सरगना’ बाहर हैं, तो यह देश शांत नहीं बैठेगा।’’ मोदी ने बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई और कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत की जिसमें आजी-3 से खिजडिया तक 51 किलोमीटर पाइपलाइन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि देश के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने के लिए अल्पावधिक उपायों की जगह संरचनात्मक और दीर्घकालिक उपायों की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में गुजरात में बनाये गये अस्पतालों से गरीबों को बहुत लाभ होगा। केन्द्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना गरीब लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की है। मोदी ने गुजरात सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए अपनाये गये उपायों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार के पास बड़े विलवणीकरण संयंत्र स्थापित करके लोगों को पानी उपलब्ध कराने की बड़ी योजना है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी (कांग्रेस) का कार्यक्रम हर दस साल में कृषि ऋण माफी की घोषणा करना और लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट बटोरना है। मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार हर वर्ष किसानों को सीधे वित्तीय सहायता देगी। जब 75 हजार करोड़ रुपये हर वर्ष ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जाएंगे तो इसका सकारात्मक प्रभाव होगा।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here