मोदी ने नॉव्रे के पेंशन कोष को भारत के नए क्षेत्रों में निवेश का न्योता दिया

0
596

भारत चौहान नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉव्रे के पेंशन कोष को भारत के नए क्षेत्रों में निवेश का न्योता दिया है। नॉव्रे की प्रधानमंत्री इरना सोल्बर्गन के साथ द्विपक्षीय बैठक में मोदी ने विदेशी निवेश को लेकर भारत के खुला होने का जिक्र किया। उन्होंने नॉव्रे की कंपनियों को भी भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। दोनों अर्थव्यवस्थाओं को समपूरक बताते हुए प्रधानमंत्री ने नॉव्रे के स्टेट पेंशन फंड ग्लोबल को भारत के नए क्षेत्रों में निवेश पर विचार करने को कहा। पेंशन कोष ने 2017 के अंत तक भारत में 11.7 अरब डॉलर का निवेश किया था। यह 2016 की तुलना में 2.5 अरब डॉलर अधिक है। दोनों नेताओं के बीच कल यहां हुई बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं की समपूरकता को देखते हुए आपस में सहयोग बढाने की काफी संभावनाएं हैं। दोनों नेताओं के बीच ऊर्जा , पर्यावरणनुकूल परिवहन , पर्यावरण प्रौद्योगिकियों , नवोन्मेषण , समुद्री और समुद्र क्षेत्र में सहयोग बढाने पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संयुक्त कार्रवाई योजना पर भी चर्चा हुई। एक बयान में कहा गया है कि सोल्बर्ग ने कहा कि यदि दुनिया को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य को हासिल करना है , तो भारत का सफल होना महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि नॉव्रे और नॉर्डिक की प्रौद्योगिकियां और अनुभव भारत को इन लक्ष्यों को हासिल करने में सकारात्मक भूमिका सकती हैं। इस द्विपक्षीय बैठक के बाद भारत – नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें पांचों नॉर्डिक प्रधानमंत्रियों ने भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here