मोदी ने लखनऊ में कश्मीरी युवकों के साथ मारपीट की निंदा की

0
705
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

भारत चौहान कानपुर , उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में मेवे बेचने वाले कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट कींिनदा करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि देश में एकता का माहौल बनाने के लिए राज्य सरकारें जो भी कड़े कदम उठाना चाहें, उठायें। कानपुर के निराला नगर में विकास योजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास, लखनऊ मेट्रो की शुरूआत और आगरा मेट्रो के लोकार्पण के अवसर पर मोदी ने कश्मीरी युवकों के साथ हुई मारपीट की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है। लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ जो हरकत की थी, उस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। मैं अन्य राज्य सरकारों से भी आग्रह करूंगा कि जहां भी कोई ऐसी हरकत करने की कोशिश करे तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाए।‘‘ गौरतलब है कि बुधवार की शाम को शहर के डालीगंज पुल पर सड़क किनारे सूखे मेवे बेचने वाले दो कश्मीरी युवकों को भगवा कपड़े पहने कुछ युवकों ने पीट दिया था। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here