मिडटर्म एसिकॉन 2019 आज जीटीबी हास्पिटल में -देशभर के 400 से अधिक विशेषज्ञ शिरकत करेंगे

0
541

ज्ञान प्रकाश नई दिल्ली , यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साईसेज (यूसीएमएस) और एंडोक्राइन सोसायटी ऑफ इंडिया की ओर से रविवार को मिडटर्म एसिकॉन 2019 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संगठन सचिव डा. निशांत रायजादा के अनुसार एक दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के करीब 400 से अधिक विशेषज्ञ अन्त:स्रवी रोगों के निरन्तर वृद्धि जैसे थायरायड विकार, मोटापा,हार्मोनल असन्तुलन संबंधित समस्याओं तथा रोगों की रोकथाम और इलाज पर अपने विचार रखेंगे। प्रो. एसबी मधु, बोर्ड ऑफ गवनर्स मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा. वीके पाल, जीटीबी अस्पताल के एमएस डा. एसके गौतम, यूसीएमएस के प्राचार्य डा. अनिल जैन समेत अन्य विशेषज्ञ अन्त:स्रवी ग्रंथियों संबंधी विकृतियों में ईजाद नवीनतम तकनीकों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के सचिव भारत भूषण ने कहा कि इसमें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से स्नातकोत्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले शोधार्थी छात्र अपने शोध संबंधी जानकारियां और बीमारी के तौर तरीकों के बारे में जानकारियां साझा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here