चार बड़े बाजारों को जोड़ेगी मेट्रो की पिंक लाइन

0
601

अर्शदीप कौर नयी दिल्ली , दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का साउथ कैंपस – लाजपत नगर खंड जल्द खुलने वाला है। शहर के चार बड़े बाजारों को एक ही रूट पर जोड़ने वाला यह खंड ‘‘ खरीदारों के लिए एक गलियारे ’ के तौर पर उभरने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा यह सफर की अवधि 20 मिनट तक कम कर यात्रियों को सहूलियत भी देगा। 8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस – लाजपत नगर खंड पर छह स्टेशन होंगे। साथ ही इसमें आईएनए (येलो लाइन) और लाजपत नगर (वॉयलेट लाइन) पर मेट्रो बदलने की सुविधा होगी। डीएमआरसी के कॉपरेरेट कम्युनिकेशन्स के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने आज संवाददाताओं को बताया , ‘‘ रेलवे सुरक्षा आयोग (सीएमआरएस) से अनिवार्य अनुमति कल प्राप्त हो गई थी जिसमें कुछ निश्चित शतरें और औपचारिकताओं को पूरा करने की बात कही गई है। इस मार्ग पर जल्द परिचालन शुरू हो जाएगा लेकिन ठीक – ठीक तिथि अभी तय नहीं हुई है। ’’ नए स्टेशनों में सर विेसरैया मोती बाग , भीकाजी कामा प्लेस , सरोजनी नगर , आईएनए , साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर हैं। इनमें केवल सर विेसरैया मोती बाग एलिवेटेड स्टेशन हैं और बाकी सभी भूमिगत स्टेशन हैं। यह खंड 59 किलोमीटर मजलिस पार्क – शिव विहार कॉरिडोर (ंिपक लाइन : का हिस्सा है। व्यस्त समय में इस रूट पर हर पांच मिनट 12 सेकेंड और बाकी समय में हर पांच मिनट 45 सेकेंड के अंतराल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here