भगौड़े मेहुल चौकसी को भारत लाएगी सरकार एंटीगुआ से मिला आश्वाशन

0
616

भारत चौहान, केंद्र सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक को अरबों रुपये चूना लगाकर भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अपना शिंकजा और कसते हुए उसे भारत लाने की तैयारी तेज कर दी है।
विदेश मंी सुषमा स्वराज को एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंी ई पी चेट ग्रीन ने चोकसी के प्रत्यर्पण में पूरा सहयोग देने का आासन दिया है।
विदेश मांलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया,श्री ग्रीन ने श्रीमती स्वराज को चोकसी के भारत प्रत्यर्पण मामले में अपने प्रधानमंी की ओर से हरसंभव सरकारी सहयोग का आासन दिया है।
श्रीमती स्वराज और श्री ग्रीन के बीच द्विपक्षीय बैठक यहां चल रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन के इतर हुयी थी।
समझा जाता है कि एंटीगुआ की सरकार इस बात को लेकर संवेदनशील है कि यह मामला एंटीगुआ के कानून के दायरे में हो। श्री ग्रीन ने श्रीमती स्वराज को बताया कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया कुछ तय कानूनी और अदालती प्रक्रिया से होकर गुजरती है और इसका पालन किया जाएगा।
जनवरी में भारत से फरार हुए चौकसी ने एंटीगुआ में 15 जनवरी को कथित रूप से एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर ली। केंद्र सरकार ने फरवरी में चोकसी के पासपोर्ट को रद्द कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here